10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता हत्याकांड : शूटर की हुई पहचान, सुपारी किलर का है करीबी

पटना : भाजपा नेता अविनाश उर्फ नागा की हत्या करनेवाले एक शूटर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. उसके खिलाफ एक ठोस सबूत भी पुलिस के हाथ लगा है. उसने कहां पनाह ली है, इसका सुराग अब तक पटना पुलिस को नहीं लग सका है. बाकी के दो अन्य शूटर की शिनाख्त नहीं हो […]

पटना : भाजपा नेता अविनाश उर्फ नागा की हत्या करनेवाले एक शूटर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. उसके खिलाफ एक ठोस सबूत भी पुलिस के हाथ लगा है. उसने कहां पनाह ली है, इसका सुराग अब तक पटना पुलिस को नहीं लग सका है. बाकी के दो अन्य शूटर की शिनाख्त नहीं हो पायी है. हत्या के पीछे एक चर्चित कांट्रेक्ट किलर के हाथ होने का संदेह है. वह शक के दायरे में है. पुलिस को उसके खिलाफ सबूत मिला, तो बहुत जल्द उस पर शिकंजा कस सकता है.
वहीं हत्या में नामजद तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली समेत पटना के कई इलाकों में पुलिस छापेमारी कर चुकी है. पुलिस ने जिन चार लोगों को हिरासत में लिया था, उन्हें छोड़ा नहीं गया है. इसके अलावा दो अन्य लोग भी रंगदारी सेल में बैठाये गये हैं.
जमानत पर है कांट्रेक्ट किलर
हाल के दिनों में बेऊर जमानत पर जेल से छूटे पटना सिटी के एक चर्चित कांट्रेक्ट किलर पर पुलिस की निगाह है. ठोस सबूत के अभाव में पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही है, पर कुछ लोगों से लिये गये फीडबैक के आधार पर पुलिस को संदेह है कि इसी कांट्रेक्ट किलर के इशारे पर अविनाश उर्फ नागा की हत्या की गयी है. हालांकि हत्या की वजह साफ नहीं है. वहीं जिस शूटर को पुलिस ने ट्रेस किया है, वह कांट्रेक्ट किलर का करीबी है. कुछ घटनाओं में वह शामिल भी रहा है. पुलिस दो अन्य शूटरों की पहचान करने में जुटी हुई है.
फरार नामजद के रिश्तेदारों पर दबिश
पटना पुलिस ने वैशाली समेत कई स्थानों पर छापेमारी की है. इस हत्याकांड में नामजद किये गये कुल छह लोगों में से तीन लोग अब तक जेल जा चुके हैं, जिनमें पन्ना लाल गुप्ता, उनकी बेटी ज्योति गुप्ता और बेटा दर्शन उर्फ गुड्डू. वहीं तीन अन्य नामजद आरोपितों की तलाश चल रही है. पुलिस ने उनके रिश्तेदारों के घर दबिश दी है. वैशाली में पन्ना लाल के कुछ रिश्तेदार रहते हैं.
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि ज्योति गुप्ता को भी कंकड़बाग के एक अपार्टमेंट से गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया था. एसएसपी विकास वैभव की तरफ से गठित की गयी एसआइटी मामले की पड़ताल में लगी है.
दर्जन भर लोगों से पूछताछ, छह हिरासत में
पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर से मिले कुछ संदिग्ध नंबरों की पड़ताल के लिए करीब एक दर्जन लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ की है. दो लोगों को शनिवार की देर रात तक रंगदारी सेल में पूछताछ की गयी. अभी छह लोग हिरासत में रखे गये हैं, जिनमें विजय गुप्ता और बिग्रहपुर का विक्की शामिल हैं. कुछ लोगों को यह कह कर छोड़ा गया है कि उन्हें अनुसंधान के दौरान जब पुलिस बुलाये, वे थाने पर आ जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें