Advertisement
उद्घाटन आज, माह के अंत तक दौड़ेगी ट्रेन
दीघा पुल का इंतजार खत्म. सोनपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक किया गया इंजन का सफल ट्रायल पटना : दीघा रेल और पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेनों के आवागमन का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंतजार की घड़ियां खत्म होनेवाली है. अगले महीने यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह में दीघा […]
दीघा पुल का इंतजार खत्म. सोनपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक किया गया इंजन का सफल ट्रायल
पटना : दीघा रेल और पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेनों के आवागमन का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इंतजार की घड़ियां खत्म होनेवाली है. अगले महीने यानी अगस्त के अंतिम सप्ताह में दीघा रेल लाइन से ट्रेनों का आवागमन होने लगेगा. रेलवे की ओर से पूरी कार्य योजना भी तैयार कर ली गयी है. शुक्रवार को इंजन का ट्रायलकिया गया.
सोनपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक चले इस इंजन के ट्रायल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. गौरतलब है कि आठ अगस्त को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दीघा रेल पुल का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों ने इंजन का सफलता पूर्वक ट्रायल किया. इसके अलावा मंत्री पटना जंकशन स्थित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कैथ लैब और मानपुर से बख्तियारपुर नयी रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.
पहलेजा में इंजन की पूजा
सोनपुर से सटे पहलेजा में सबसे
पहले इंजन का पूजा कर ट्रैक किनारे नारियल फोड़ा गया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल और
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा के नेतृत्व में सोनपुर से पाटलिपुत्र स्टेशन तक इंजन का ट्रायल हुआ. इंजन की स्पीड 20 प्रति किलोमीटर रखी गयी थी.
एक ट्रैक से चलेगी ट्रेन
दीघा रेल पुल से सबसे पहले पैसेंजर ट्रेन का आवागमन होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसकीरूप रेखा तैयार कर ली गयी है.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में सवारी गाड़ी चलने लगेगी. अधिकारियों का कहना है कि एक ट्रैक को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है और उसी लाइन से फिलहाल ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा. वहीं दूसरी लाइन बनने के बाद अप और डाउन दोनों साइड से ट्रेनों का चलना शुरूहो जायेगा.
इधर विरोध में ग्रामीणों ने निकाला मशाल जुलूस
पटना : पाटलिपुत्र स्टेशन के उद्घाटन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उद्घाटन का विरोध कर रहे जलालपुर व आसपास के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकला. स्टेशन परिसर में निकाले गये इस जुलूस के माध्यम से ग्रामीणों ने रेलवे के कार्यक्रम का विरोध किया.
जलालपुर के मुखिया धर्मेद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को अगर पाटलिपुत्र स्टेशन का उद्घाटन किया गया, तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं अगर ट्रैक पर इंजन का ट्रायल किया गया, तो सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण रेलवे पटरी पर लेट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement