Advertisement
मोकामा में डायरिया से दर्जनों आक्रांत
मोकामा : मोकामा घाट कोल साइडिंग एरिया में डायरिया का प्रकोप हो रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. पीड़ित लोगों का उपचार स्थानीय अस्पताल व निजी क्लिनिकों में किया जा रहा है. पीड़ितों में से कई अपने स्तर से इलाज के लिए मोकामा के बाहर जाकर उपचार करवा […]
मोकामा : मोकामा घाट कोल साइडिंग एरिया में डायरिया का प्रकोप हो रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. पीड़ित लोगों का उपचार स्थानीय अस्पताल व निजी क्लिनिकों में किया जा रहा है.
पीड़ितों में से कई अपने स्तर से इलाज के लिए मोकामा के बाहर जाकर उपचार करवा रहे हैं,जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें, तो कोल साइडिंग इलाके में पेयजल स्रोत के गंदा होने के कारण इलाके में अक्सर डायरिया का प्रकोप तेज हो जाता है. अमूमन हर साल इस मुहल्ले के दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में आते हैं. बावजूद अब तक इस क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं बनाया जा सका है. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है.
डायरिया से पीड़ित महादलित समुदाय के लोगों का इलाज कर रहे स्थानीय चिकित्सक डॉ ऋषिकेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ितों में पार्वती देवी (35), परबतिया देवी (35), राम कुमार मांझी, सुनीति कुमारी (दो), मिथिलेश देवी (25), बालेश्वर मांझी (60), दुना देवी सहित अन्य शामिल हैं. कुछ लोगों का इलाज दूसरे जगहों पर भी चल रहा है. किसी प्रकार की सरकारी मदद या इलाज की व्यवस्था नहीं हुई. स्थानीय अरविंद पासवान, निरंजन, बबलू कुमार आदि ने पीड़ितों की मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement