9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली : नये कनेक्शन के लिए शिविर आज से

12 अगस्त तक विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालयों में लगेगा विशेष शिविर उपभोक्ता विद्युत लोड बढ़ाने का भी कर सकेंगे आवेदन पटना : शिविर में जाइए और नि:शुल्क बिजली कनेक्शन पाइए. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी ने पेसू क्षेत्र में स्थित अवर प्रमंडल कार्यालयों में 5 से 12 अगस्त तक विशेष शिविर लगाने का […]

12 अगस्त तक विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालयों में लगेगा विशेष शिविर
उपभोक्ता विद्युत लोड बढ़ाने का भी कर सकेंगे आवेदन
पटना : शिविर में जाइए और नि:शुल्क बिजली कनेक्शन पाइए. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी ने पेसू क्षेत्र में स्थित अवर प्रमंडल कार्यालयों में 5 से 12 अगस्त तक विशेष शिविर लगाने का फैसला किया है. इन शिविरों में नि:शुल्क नया कनेक्शन का आवेदन स्वीकार होगा.
इसके साथ ही इसमें विद्युत लोड बढ़ाने के आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे. शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया 15 दिनों में निबटाते हुए आवेदक को कनेक्शन दिया जायेगा. शिविर में दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक आवेदन प्राप्त किया जायेगा. पेसू जीएम डीके सिंह ने बताया कि शिविर में आवेदन प्राप्त करते समय आवेदक से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. वहीं,न्यू कनेक्शन शुल्क की राशि के विद्युत बिल के साथदो किस्तों में लिया जायेगा.
दो बिजली बिलों में जुड़ कर आयेगा कनेक्शन शुल्क
बिजली कंपनी के प्रवक्ता हरेराम पांडेय ने बताया कि नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन नि:शुल्क लिया जायेगा. कंपनी द्वारा पूर्व निर्धारित शुल्क की वसूली आवेदन के साथ नहीं की जायेगी.
आवेदकों द्वारा दिये गये आवेदन में विद्युत कनेक्शन से संबंधित श्रेणी के लिए भुगतान की जाने वाली कनेक्शन शुल्क की राशि उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के बाद दिये जाने वाले पहले बिजली बिल में जोड़ कर भेजी जायेगी, जिसे जमा कराना अनिवार्य होगा. इससे आवेदकों को भी सहूलियत होगी. शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों को पंद्रह दिनों में निबटा लिया जायेगा.
आज दर्जनों इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
नगर निगम क्षेत्र के सात फीडरों का मेंटेनेंस कार्य होगा. इससे एक से तीन घंटे तक बिजली बाधित रहेगी. इस दौरान डीटी चाजिर्ग व एबी केबल के साथ फीडर में कार्य किया होगा.
11 केवीए कदमकुआं फीडर :11 से 12 बजे तक : कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, नाला रोड, 11 केवीए पीजी फीडर . 1 से 3 बजे तक : जयप्रकाश नगर, दशरथा,चांदपुर बेला, 70 फुट रोड, 11 केवीए जक्कनपुर फीडर .12 से 2 बजे तक : जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, 11 केवीए मीठापुर फीडर .11 से 1 बजे तक : मीठापुर, बी-एरिया, चांदपुर बेला, जय प्रकाश नगर, दशरथा, 11 केवीए दूरदर्शन फीडर . रात्रि 10-11 बजे तक : दूरदर्शन, फ्रेजर रोड, छज्जुबाग, हरी निवास, 11 केवीए मौर्यालोक फीडर . रात्रि 12 से 1 बजे तक : अदालतगंज, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, एनपी सेंटर, डाकबंगला चौराहा, 11 केवीए पीजी-दो फीडर . रात्रि 11 से 12 बजे तक : चीना कोठी, लोदीपुर, गोलघर चौराहा और गांधी मैदान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें