संवाददाता, पटना
Advertisement
बिहार को अहंकार नहीं, विकास की जरूरत
संवाददाता, पटना झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को तेली साहू सम्मेलन में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर जम कर बरसे और दोनों को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार को अहंकार नहीं, सुशासन व विकास की जरूरत है और यह नरेंद्र मोदी की अगुआई में ही मिल सकता है. विकसित बिहार का शंखनाद […]
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को तेली साहू सम्मेलन में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर जम कर बरसे और दोनों को अहंकारी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार को अहंकार नहीं, सुशासन व विकास की जरूरत है और यह नरेंद्र मोदी की अगुआई में ही मिल सकता है. विकसित बिहार का शंखनाद इस सम्मेलन से होना चाहिए. सकारात्मक राजनीति से ही विकास आयेगा. बिहार को बदलना है, तो कांग्रेसमुक्त भारत के सपने को साकार करना होगा. उन्होंने सामाजिक एकता पर भी जोर दिया.
रघुवर दास ने अपने संबोधन की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को श्रद्धांजलि और बिहार के गौरवशाली इतिहास व तेली समाज के इतिहास, उसकी राष्ट्रीयता व वीरता के यशोगान से किया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को किसने कलंकित किया. नया बिहार बनाना है, तो सबों को साथ लेकर चलना होगा. अब नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति का समय है. विकास में जातिवाद, क्षेत्रवाद व संप्रदायवाद का कोई जगह नहीं है. सबका साथ, सबका विकास यही मूलमंत्र होना चाहिए.उन्होंेने कहा कि 2014 के जनादेश से देश में सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू हुआ है. विकास सुशासन से होगा.युवाओं को रोजगार देने से होगा. विकास विभाजन से नहीं होगा. बिजली के नाम पर अब धोखा देने से काम नहीं चलेगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए कटाक्ष किया और कहा कि इन दोनों से बिहार को बचाना है. बिहार के लोग परिपक्व हैं. इस बार बिहार की जनता किसी के झांसे में नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि एक नेता को परिवार
की चिंता है, तो दूसरे को सिर्फ अपनी. अपने अहंकार के खातिर नीतीश कुमार ने बिहार के जनादेश को, महादलित को व नरेंद्र मोदी सभी को अपमानित किया. नीतीश कुमार को अति महत्वाकांक्षी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया, तो उन्हें लगा कि एक चायवाले के सामने वे कैसे झुकेंगे. लेकिन, नौ माह में कहां चला गया अहंकार. नीतीश कुमार का सामाजिक न्याय सिर्फ ढोंग है. इन लोगों ने तो कार्यकर्ताओं तक को धोखा दिया. नरेंद्र मोदी विकास व सुशासन के प्रतीक हैं, जबकि नीतीश कुशासन के.
उन्होंने कहा कि आज मैं भविष्यवाणी करके जा रहा हूं, कांग्रेस तो साफ है ही. दोनों झारखंड की तरह बिहार में भी साफ हो जायेंगे. अहंकार का तो नाश होता ही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नहीं, सर्कस चल रहा है. लेकिन, सर्कस में भी एक रिंग मास्टर होता है, लेकिन यहां तो वह भी स्थिति नहीं है. इसके पहले श्री दास का सम्मेलन में भव्य स्वागत किया गया. उन्हें मिथिला, मंजूषा पेंटिग के अलावा अनेक उपहार दिये गये.
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेली समाज की ताकत हमलोगों को पता है. भाजपा ने हमेशा से इस समाज को सम्मान दिया है और आगे भी देगी. लालू प्रसाद के जंगलराज में सबसे अधिक नुकसान व्यवसायियों का हुआ है. लालू के साथ विकास व कानून के राज की बात हो ही नहीं सकती. उन्होंने सम्मेलन में घोषणा की कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो तीन माह में 15 लाख तक के सालाना कारोबार करनेवाले कारोबारियों को वाणिज्यकर विभाग में निबंधन से छूट दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि टमटम से रथ का मुकाबला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अगली बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. बिहार का विकास तभी होगा, जब केंद्र और बिहार में एक पार्टी की सरकार होगी. अभी बिहार सरकार में वैश्य समाज का एक भी मंत्री नहीं है.
विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव कहा कि बिहार को नरेंद्र मोदी का अमृत मॉडल चाहिए, न कि लालू-नीतीश का नीला मॉडल. कुशासन व जंगलराज से बिहार का बहुत नुकसान हो चुका. सम्मेलन के संयोजक पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने सामाजिक एकता पर जोर दिया. पूर्व मंत्री व सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राम नारायण मंडल ने कहा कि एकता से ही राजनीतिक भागीदारी मिलेगी. भाजपा में ही हमलोगों का भविष्य है. विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि मांगने से हक नहीं मिलेगा. इसके लिए अपनी ताकत दिखानी होगी. सम्मेलन को असम से सांसद रामेश्वर तेली, नेपाल के सांसद भरत साह, बिलासपुर के सांसद लखन लाल सहित विधायक ढुल्लो महतो, मोती लाल प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. संचालन भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement