14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में पांच कंपनियों के नूडल्स की बिक्री पर लगायी गयी रोक

पटना : राज्य में नेस्ले के उत्पाद मैगी नूडल्स के बाद पांच अन्य कंपनियों की विभिन्न छह ब्रांड के नूडल्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. एफआइसीसीआइ, नयी दिल्ली के प्रयोगशाला में नूडल्स की जांच में पाया गया कि सीसा निर्धारित मात्र से अधिक पाया गया है. प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट […]

पटना : राज्य में नेस्ले के उत्पाद मैगी नूडल्स के बाद पांच अन्य कंपनियों की विभिन्न छह ब्रांड के नूडल्स की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. एफआइसीसीआइ, नयी दिल्ली के प्रयोगशाला में नूडल्स की जांच में पाया गया कि सीसा निर्धारित मात्र से अधिक पाया गया है.
प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट के बाद बिहार सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के हित में उन कंपनियों के नूडल्स की बिक्री पर एक माह के लिए रोक लगा दी गयी है. दो अगस्त से पहली सितंबर तक किसी भी खुदरा/होल सेल की दुकान में खरीद व बिक्री नहीं करना है. खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के तहत नूडल्स उत्पाद के भंडारण व प्रचार-प्रसार पर भी रोक है.
खाद्य संरक्षा आयुक्त आनंद किशोर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि पांच कंपनी के छह ब्रांड के नूडल्स की बिक्री पर रोक लगायी गयी है. नूडल्स के नमूने में मोनोसोडियम ग्लूकोमेट(एमएसजी) पाया गया है. खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के तहत इन उत्पाद में वजिर्त है. उन्होंने कहा कि किसी भी खाद्य कारोबार कर्ता को जो खाद्य असुरक्षित, भ्रामक प्रचार, लाइसेंस निर्गत नहीं, लोक स्वास्थ्य के हित में नहीं ऐसे उत्पाद के निर्माण, भंडारण, बिक्री करने पर रोक है.
उन्होंने कहा कि इन उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाने वाला बिहार पहला राज्य है. स्थानीय स्तर पर बननेवाले नूडल्स की प्रयोगशाला में जांच होगी. जांच में उत्पाद में गड़बड़ी पाये जाने पर उसकी बिक्री पर भी रोक लगेगी.
इन कंपनियों के नूडल्स की बिक्री पर रोक
1. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की टेस्ट मेकर के साथ नोर मस्त मसाला सूप नूडल्स
2. ग्लैक्सो स्मिथलाइन कंज्यूमर हेल्थ केयर लिमि की टेस्ट मेकर के साथ फूडल्स मल्टी ग्रेनमसाला
3. कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की टेस्ट मेकर के साथ चिंग्स मंचूरियन इंसटैंट नूडल्स व चिंग्स सेक्रेट वेज हक्का नूडल्स
4. इंडो निशान फूड्स लिमिटेड की टेस्ट मेकर के साथ निशान टॉप रमन करी नूडल्स, निशान टॉप रमन सुपर नूडल्स, निशान कप नूडल्स वेजी मानचो मिक्स व टॉप रमन करी वेज नूडल्स
5. आइटीसी लिमिटेड फूड्स डिविजन की टेस्ट मेकर के साथ सनफिस्ट यपी नूडल्स मैजिक मसाला, नेस्जे आइटीसी लिमिटेड फूड्स डिविजन की सनफिस्ट यपी नूडल्स क्लासिक मसाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें