Advertisement
ससुराल में बहनोई को साले ने पीटा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाना के ईसापुर में नवजात के मुंडन को लेकर हुए विवाद में साले ने बहनोई की जम कर पिटाई कर दी . खून से लथपथ दामाद फिरोज अंसारी को बचाने पहुंचे उसके भाई मुकीम अंसारी को भी ससुरालवालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया . जला कर मारने का प्रयास इतना ही […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाना के ईसापुर में नवजात के मुंडन को लेकर हुए विवाद में साले ने बहनोई की जम कर पिटाई कर दी . खून से लथपथ दामाद फिरोज अंसारी को बचाने पहुंचे उसके भाई मुकीम अंसारी को भी ससुरालवालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया .
जला कर मारने का प्रयास
इतना ही नहीं ससुरालवालों ने दामाद फिरोज को तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया
दोनों पक्ष अपने- अपने घर में हाल में पैदा हुए बच्चे के मुंडन कराने पर तुले हुए थे. जख्मी फिरोज ने बताया कि वह जोधपुर में एयरफोर्स में कौपल पद पर तैनात है .जख्मी एयरफोर्स कर्मी ने थाने पहुंच कर ससुरालवालों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है .
जानकारी के अनुसार ईसापुर पुरानी मसजिद निवासी एयरफोर्स कर्मी फिरोज अंसारी की पत्नी को हाल ही में बच्चा हुआ था . फिरोज अपने ससुराल आया हुआ था. फिरोज ने बताया कि वह बच्चे का मुंडन कराने अपने घर ले जाना चाह रहा था , पर साले सबीर और दानिश भांजे का मुंडन ननिहाल में ही कराने पर अड़ गये .
इसी बात को लेकर साला- बहनोई में जम कर मारपीट हो गयी . मारपीट की जानकारी मिलते ही फरोज का भाई मुकीम भी ससुराल पहुंचा, तो उसे भी पीट दिया गया. इसके बाद एयरफोर्स कर्मी फुलवारीशरीफ थाने पहुंचा और मामले की जानाकरी दी.
थानेदार दीवान एकराम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया है . थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement