Advertisement
मिड डे मील खाने से 28 बच्चे बीमार
नौबतपुर : स्थानीय नौबतपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, जफरा भगवानपुर में विषाक्त भोजन खाने के कारण 28 छात्र-छात्रएं अचानक बीमार पड़ गये. सभी छात्र-छात्रओं को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां हॉस्पिटल प्रभारी श्यामनंदन शर्मा और डॉ यूसी श्रीवास्तव की देखरेख में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी बच्चों की […]
नौबतपुर : स्थानीय नौबतपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, जफरा भगवानपुर में विषाक्त भोजन खाने के कारण 28 छात्र-छात्रएं अचानक बीमार पड़ गये. सभी छात्र-छात्रओं को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां हॉस्पिटल प्रभारी श्यामनंदन शर्मा और डॉ यूसी श्रीवास्तव की देखरेख में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी बच्चों की स्थिति नियंत्रण में है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बच्चे मध्याह्न् भोजन के बाद पेट में दर्द और उलटी की शिकायत घर पहुंचने पर करने लगे, जिसके बाद अभिभावक स्वयं बच्चों को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे.
विद्यालय की रसोइया उषा देवी ने बताया कि चावल में एक छिपकली गिरी हुई थी, जो कुछ बच्चों के खाने के बाद पता चला. उसने कहा कि हमलोग पहले खाने को नहीं चखते हैं, इसलिए यह घटना घटी. उसने बताया कि शुक्रवार को खाने में चावल, आलू व कुंदरी की सब्जी बनी थी.
सातवीं कक्षा की छात्र प्रीति कुमारी ने इस संदर्भ में जानकारी लेने पर बताया कि कभी भी मेरे विद्यालय में मेनू के अनुसार खाना नहीं बनता है. वहीं, कक्षा चौथी की छात्र अनिता जो इलाजरत है उसका कहना है कि कभी मध्याह्न् भोजन मिलता है, कभी नहीं भी मिलता है. शिक्षक लोग अपने अनुसार से खाना बनवाते हैं.
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी नाशरिन का कहना है कि मैं खुद खाने का निरीक्षण करती हूं . पता नहीं कैसे छिपकली खाने में गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement