Advertisement
सड़क पर उतरे छात्र, हंगामा
रामरतन सिंह कॉलेज में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर छात्र हुए आक्रोशित मोकामा : रामरतन सिंह कॉलेज में स्नातक के नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जम कर हंगामा किया. उग्र छात्रों ने कॉलेज परिसर में जम कर नारेबाजी की व कॉलेज के सभी विभागों व कार्यालयों को बंद करा दिया. […]
रामरतन सिंह कॉलेज में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर छात्र हुए आक्रोशित
मोकामा : रामरतन सिंह कॉलेज में स्नातक के नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जम कर हंगामा किया. उग्र छात्रों ने कॉलेज परिसर में जम कर नारेबाजी की व कॉलेज के सभी विभागों व कार्यालयों को बंद करा दिया.
छात्रों का आरोप था कि कॉलेज से इंटर पास अभ्यर्थियों व स्थानीय छात्रों को जानबूझ कर नामांकन नहीं किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित अंक रहने के बाद भी नामांकन से वंचित किया जा रहा है.
छात्रों के प्रदर्शन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी समर्थन दिया है. अभाविप के मंत्री उज्जवल शंकर शाही ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन के नाम पर धांधली हो रही है . गुरुवार को सैकड़ों छात्र-छात्रएं नामांकन के लिए कॉलेज में जुटे थे. नामांकन को आये छात्रों को जब बताया गया कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है, तो छात्र आक्रोशित हो गये.
छात्रों ने बताया कि कॉलेज से इंटर पास करनेवाले छात्रों को स्नातक विज्ञान में नामांकन हेतु इच्छित विषय में 72 अंक होना चाहिए, लेकिन 90 अंक लानेवाले छात्र भी नामांकन से वंचित हैं.
अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदलाल कुमार और धर्मवीर कुमार ने कॉलेज नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी के विरोध में शुक्रवार को कॉलेज में धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है. औंटा के राणा कुमार ने बताया कि गणित में 82 अंक रहने के बाद भी नामांकन नहीं हो रहा है, जबकि कॉलेज प्रशासन ने 72 अंक की सीमा तय की है.
अभाविप के कॉलेज मंत्री उज्जवल शंकर शाही ने बताया कि कॉलेज में स्नातक की कुल 1440 सीटें हैं तथा 80 फीसदी सीटें कॉलेज विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं. इस बार एक हजार छात्रों ने इंटर पास किया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन यदि ईमानदार रहता तो कॉलेज से इंटर पास सभी विद्यार्थियों का नामांकन जरूर होता. कॉलेज प्रबंधन छात्रों के सवालों पर पूरी तरह मौन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement