Advertisement
शहर के लोगों को दो और नये फ्लाइओवर का तोहफा मिलेगा
1. जीपीओ फ्लाइओवर से भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर लिंक ब्रिज 2. जीपीओ फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ लिंकिंग फ्लाइओवर पटना : शहर के लोगों को दो और नये फ्लाइओवर का तोहफा मिलेगा. दोनों फ्लाइओवर के बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से और ज्यादा राहत मिलेगी. पहला फ्लाइओवर मीठापुर से आर ब्लॉक गोलंबर होते हुए भिखारी […]
1. जीपीओ फ्लाइओवर से भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर लिंक ब्रिज 2. जीपीओ फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ लिंकिंग फ्लाइओवर
पटना : शहर के लोगों को दो और नये फ्लाइओवर का तोहफा मिलेगा. दोनों फ्लाइओवर के बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से और ज्यादा राहत मिलेगी. पहला फ्लाइओवर मीठापुर से आर ब्लॉक गोलंबर होते हुए भिखारी ठाकुर फ्लाइओवर से जुड़ेगा, वहीं दूसरा मीठापुर से करबिगहिया होते हुए चिरैयाटांड़ पुल से जुटेगा. फोर लेन के दोनों फ्लाइओवर का निर्माण अगस्त में शुरू होने की संभावना है.
दोनों के निर्माण पर 288 करोड़ खर्च अनुमानित है. राज्य सरकार ने दोनों फ्लाइओवर के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे चुकी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बननेवाले फोर लेन के फ्लाइओवर के निर्माण में ढाई साल लगने की उम्मीद है. दोनों के दिसंबर 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है.
दो-तीन दिनों में खुलेगा फाइनेंशियल बिड
दोनों फ्लाइओवर के निर्माण के लिए बुधवार को टेंडर भरने का अंतिम दिन था. निगम से मिली जानकारी के अनुसार दो से तीन दिनों में टेक्निकल बिड फाइनल करने के बाद फाइनेंशियल बिड खोला जायेगा. अगस्त के पहले सप्ताह में टेंडर की सारी प्रक्रिया पूरी कर कांट्रैक्टर चयन कर लिया जायेगा. अगस्त के दूसरे सप्ताह में निर्माण काम शुरू कर दिये जाने की संभावना है.
निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि निर्माण काम शुरू होने से पहले करबिगहिया की ओर उतरनेवाले स्थान पर सड़क के दोनों किनारों के मकानों को तोड़ना होगा. जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिक को मुआवजा राशि दे दी गयी है.
हमें क्या होगा फायदा
करबिगहिया जंकशन की ओर जाम से लोगों को राहत मिलेगी. आयकर गोलंबर की ओर से जानेवाले लोग मीठापुर फ्लाइओवर पर चढ़ कर करबिगहिया से नया पुल होते हुए चिरैयाटांड़ पुल से होकर कंकड़बाग, कुम्हरार, पहाड़ी की ओर निकलेंगे.
अभी चिरैयाटांड़ पुल से मीठापुर पुल की ओर आने में करबिगहिया के समीप लगनेवाले भयंकर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इसका मुख्य कारण करबिगहिया रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो वालों का काफी जमावड़ा लगा रहता है. इस जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement