Advertisement
छात्र के साथ छेड़खानी, भाई की पिटाई
मनेर : थाना क्षेत्र के महादेवस्थान, शाह अलीचक बगीचा के निकट बुधवार को कोचिंग जा रही 16 वर्षीया छात्र का रास्ता रोक कुछ लफंगों ने छेड़खानी की. वहीं, साथ में रहे छात्र के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो लफंगों ने उसकी जम कर पिटाई कर लहूलुहाल कर डाला. जानकारी के अनुसार ग्यासपुर गांव […]
मनेर : थाना क्षेत्र के महादेवस्थान, शाह अलीचक बगीचा के निकट बुधवार को कोचिंग जा रही 16 वर्षीया छात्र का रास्ता रोक कुछ लफंगों ने छेड़खानी की. वहीं, साथ में रहे छात्र के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो लफंगों ने उसकी जम कर पिटाई कर लहूलुहाल कर डाला.
जानकारी के अनुसार ग्यासपुर गांव निवासी छात्र हर रोज की तरह बुधवार को अपने भाई के साथ साइकिल से महादेव स्थान कोचिंग जा रही थी. इसी बीच महादेव स्थान, शाहअलीचक बगीचे के निकट पर कुछ लफंगों ने छात्र का रास्ता रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे.
जब छात्र के भाई ने विरोध किया, तो मनचलों ने लात- घूंसे से उसकी जम कर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया. छात्र के हल्ला करने पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों को जुटता देख लफंगे फरार हो गये. छात्र के भाई को एक क्लिनिक में भरती कराया गया है. इधर, पीड़िता ने मनेर थाने में आवेदन देकर महादेव स्थान निवासी दीपक कुमार व अन्य लोगांे को नामजद किया है.
विवाहिता के साथ छेड़खानी. वहीं हाथी टोला गांव में बकरी चरा रही बहन को बुलाने गयी 25 वर्षीया विवाहिता के साथ गांव के ही सोनू नामक युवक ने छेड़खानी की. जब विवाहिता ने इस हरकत का विरोध किया, तो उसने उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता के परिजनों ने मनेर थाना में उक्त युवक के खिलाफ शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement