Advertisement
पुलिस बन महिला को दिया झांसा फिर गहने लेकर भागे लफंगे
गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में दूरदर्शन के समीप की घटना पटना : गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में दूरदर्शन के समीप दो बाइक पर सवार चार लफंगों ने अपने आप को पुलिस होने का झांसा दिया और बुजुर्ग महिला सुधा देवी (70) के गहने लेकर भाग गये. अचानक हुए घटना से महिला […]
गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में दूरदर्शन के समीप की घटना
पटना : गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में दूरदर्शन के समीप दो बाइक पर सवार चार लफंगों ने अपने आप को पुलिस होने का झांसा दिया और बुजुर्ग महिला सुधा देवी (70) के गहने लेकर भाग गये. अचानक हुए घटना से महिला हतप्रभ रह गयी और जब तक वह हो-हल्ला करती, तब तक चारों बाइक से निकल गये.
महिला ने घटना की जानकारी गांधी मैदान थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. लफंगों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को निकाला है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की और बताया कि अपराधियों की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.
सालिमपुर स्थित आवास पर रिक्शा से जा रही थी महिला
बुजुर्ग महिला सुधा देवी सालिमपुर अहरा में स्थित जगदीश इंकलेव में रहती है. वे कुछ काम से फ्रेजर रोड गयी थी और फिर रिक्शा लेकर वापस लौट रही थी. इसी बीच दूरदर्शन के समीप दो बाइक पर सवार लफंगे पहुंचे और रिक्शा के समीप अपनी बाइक को रोकी और बताया कि वे पुलिसवाले है.
इतना गहना पहन कर आगे नहीं जाये, वहां अपराधी लूटपाट कर रहे है. उन लोगों ने बुजुर्ग महिला को इतना डराया कि उन्होंने अपनी सोने की चेन व कानबाली को निकाल लिया और उसे रूमाल में लपेटने लगी. इसी बीच बाइक पर बैठे एक लफंगे ने झपट्टा मार कर पोटली को छीन लिया और वहां से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement