वे सीपीआइ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ कर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, काला धन वापसी और शिक्षा के भगवाकरण आदि मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे रहें. प्रधान मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आये नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों और किसानों के पक्ष में कुछ भी नहीं कहा. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बिहार के लोगों को सब्जबाग दिखाने का काम किया है .
लोकसभा चुनाव के दौरान सूबे की जनता से किये गये वायदों को पूरा नहीं करने को वे बड़ी चतुराई से टाल गये. राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह, राम नरेश पांडेय, मो. जब्बार आलम, अखिलेश कुमार, जानकी पासवान, चक्रधर प्रसाद और बद्री नारायण लाल आदि भी मौजूद थे. सीपीआइ की राज्य परिषद की बैठक कल होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उप सचिव गुरुदास गुप्ता भी रहेंगे. राज्य परिषद की बैठक में विधान सभा चुनाव पर मंथन होगा.