Advertisement
बिहार से वोट लिया और भुला दिया अब फिर किस मुंह से मांग रहे मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश ने बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया. उन्होंने उनके एक-एक आरोप का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने पीएम के पुराने भाषणों का क्लिप भी दिखाया और सवाल उठाये कि पहले किये वादों को पूरा नहीं […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश ने बिंदुवार जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया. उन्होंने उनके एक-एक आरोप का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने पीएम के पुराने भाषणों का क्लिप भी दिखाया और सवाल उठाये कि पहले किये वादों को पूरा नहीं किया और एक बार फिर मौका मांगने चले आये. बिहार के साथ वादाखिलाफी पर बोले और कहा कि बिहार के लोगों का पूरा वोट मिला, लेकिन वे सब भूल गये.
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में दिये भाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा फिर मौका देने, बिजली की स्थिति, 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों से लेकर सीएम के डीएनए पर सवाल उठाने पर जवाब दिया. 7, सकरुलर रोड स्थित आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की जनता से सेवा के लिए फिर से मौका मांग रहे हैं? प्रधानमंत्री रहते बिहार के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार मांग रहे हैं. अतिरिक्त प्रभार लेने की बात होती तो वे तो गुजरात का ही बन जाते. बिहार से दूसरा इंजन जो मांग रहे हैं तो पहले यह तो बता दें कि इसका पायलट कौन होगा? उनके पास कोई नेता तो है ही नहीं.
2014 में लोकसभा चुनाव में बिहार और देश की जनता ने तो उन्हें देश की सेवा के लिए मौका दे दिया, लेकिन बिहार के लिए कुछ हुआ ही नहीं. कोई नया काम नहीं हुआ. अब जब बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो फिर से सेवा देने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता से भरपूर वोट दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री सब भूल गये. इसके बाद किस मुंह से फिर मौका देने की बात कर रहे हैं, यह समझ से परे है.
बिहारी डीएनए सब पर भारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो बिहार का बेटा हूं. ऐसे में मेरा डीएनए तो बिहार के लोगों का डीएनए है. अब मैं बिहार की जनता पर छोड़ता हूं कि उनके डीएनए को खराब बतानेवाले को वह कैसे जवाब देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-मेरा डीएनए खराब है.
बिहारियों का डीएनए का अध्ययन वे ठीक से नहीं कर पाये हैं. बिहार का डीएनए इतना जबरदस्त है कि एक बिहारी सब पर भारी पड़ेगा. अब बौरो खिलाड़ी-बौरो कप्तान बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं. बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, यह ज्ञान की भूमि रही है.मुख्यमंत्री के फेसबुक पर की गयी इस टिप्पणी को 11 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया. इधर जदयू ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. फेसबुक पर जारी स्लोगन में कहा गया ‘ झांसे में न आयेंगे- नीतीश को जितायेंगे’.
मैंने नहीं, उन लोगों ने कैंसिल किया
सीएम ने कहा कि जिस भोज के कैंसिल होने की बात की जा रही है, वह मैंने नहीं, भाजपा के लोगों ने ही कैंसिल किया था. दूसरे पर वे सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. इस पर मैंने विधानसभा में भी कह दिया था. इस मामले पर लोकसभा चुनाव के समय ही बात हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement