10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर व दामाद की गोली मार कर हत्या

पटना/दानापुर: दानापुर के गाबतल राजनारायण द्वार के पास गुरुवार की रात 9.45 बजे बाइक सवार शंभु प्रसाद राय(55) व उनके भाई के दामाद राज नारायण राय(35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शंभु अपने बेटे राकेश की हत्या के केस के संबंध में एक अधिवक्ता […]

पटना/दानापुर: दानापुर के गाबतल राजनारायण द्वार के पास गुरुवार की रात 9.45 बजे बाइक सवार शंभु प्रसाद राय(55) व उनके भाई के दामाद राज नारायण राय(35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शंभु अपने बेटे राकेश की हत्या के केस के संबंध में एक अधिवक्ता से मिल कर वापस घर लौट रहे थे.

रास्ते में घेर कर दोनों की हत्या कर दी गयी और हमलावर फरार हो गये. मृतक के घरवालों का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने हत्या किया है जो राकेश की हत्या में अभियुक्त हैं और दो साल से फरार चल रहे हैं. घटना के विरोध में दानापुर डीएसपी से हाथापाई की गयी तथा पुलिस वैन में तोड़फोड़ किया गया. देर रात दानापुर अस्पताल में हंगामा चलता रहा और पुलिस उन्हें मनाने में जुटी रही.

दानापुर थाना क्षेत्र के शाह टोली के रहने वाले शंभु प्रसाद राय किसान थे. उनके बेटे राकेश और उसके दोस्त राहुल की 17 नवंबर 2013 में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. यह हत्या वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी. इसमें दलदली रोड के रहने वाले सतीश, संजीत, कालिया, पिंकू जायसवाल और सतीश क पिता जय नारायण अभियुक्त बनाये गये थे. इसमें कालिया और पिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में हैं. बाकी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

इस मामले में कोर्ट ने सतीश की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. बाद में कुर्की जब्ती का आदेश भी दिया गया. शंभु के भाई उदय का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर कार्रवाई नहीं की. कुर्की का आदेश दबा कर रखा गया था. अब जब एसएसपी विकास वैभव के आने के बाद कुर्की के निष्पादन का निर्देश हुआ तो पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसी केस के संबंध में शंभू अपने भाई के दामाद राज नारायण से मदद ले रहे थे. वह दानापुर कोर्ट में अधिवक्ता थे और रामनगरी में रहते थे. राजनारायण ने शंभु को जय प्रकाश सिंह अधिवक्ता से मिलनवाने के लिए गुरुवार रात गाबतल गये थे. इसके बाद दोनों एक ही बाइक से लौट रहे थे कि गाबतल के पास ही दोनों को गोली मार दी गयी.

गांव में बात पहुंची तो हंगामा, पुलिस बैन में तोड़फोड़
हत्या की जानकारी जैसे ही शंभु के घरवालों को हुई वह घटना स्थल पर पहुंच गये. वहां जम कर हंगामा हुआ. पुलिस ने किसी तरह से शव को कब्जे में लिया और दानापुर अस्पताल ले आयी. वहां भी ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस बैन में तोड़फोड़ किया. डीएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. उनसे भी बहस व हाथापाई की गयी. देर रात मामला बढ़ने पर एसएसपी विकास वैभव खुद वहां पहुंचे और परिजनों को समझाया लेकिन हंगामे का दौर जारी रहा.

राकेश हत्याकांड के आरोपितों पर डबल मर्डर का आरोप
दानापुर में शंभु और राज नारायण की हत्या के बाद शंभु के भाई उदय का कहना है कि सतीश, संजीत और उसके साथियों ने ही हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. यहां बता दें कि सतीश संजीत और उसके साथी राकेश और राहुल के केस में हत्या अभियुक्त हैं.

शंभु ने शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा की मांग की थी
शंभु प्रसाद राय ने पटना के डीएम के समक्ष आवेदन दिया था कि उसकी जान को खतरा है. उसने शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की मांग की थी. 26 जुलाई 2014 को उसने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन भी दिया दिया था. सीएम के जनता दरबार में भी मांग उठायी थी. उसने सुरक्षा गार्ड देने की भी मांग की थी. लेकिन आवेदन संख्या 851/ सी अब भी विचाराधीन है. उसकी मांग को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें