21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में शुरू होगा एग्जीबिशन रोड फ्लाइ ओवर : ललन सिंह

संवाददाता,पटना पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जगदेव पथ से शेखपुरा मोड़ के बीच फ्लाइओवर के बनने से इस इलाके में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संभालने के बाद सीएम नीतीश […]

संवाददाता,पटना पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि जगदेव पथ से शेखपुरा मोड़ के बीच फ्लाइओवर के बनने से इस इलाके में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संभालने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिये. जिसका परिणाम है कि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो रही है. पटना शहर में फ्लाइ ओवर की शृंखला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बना है. मंत्री ने कहा कि फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर जारी किया है. सर्विस रोड पर जाम की समस्या नहीं रहे, इसे सुनिश्चित कराने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाना पड़ेगा उठायेंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में एग्जीबिशन रोड-पटना जंकशन को मीठापुर से जोड़नेवाले फ्लाइ ओवर को जनता को समर्पित किया जायेगा. इसके अलावा कई और फ्लाइ ओवर बनाये जाने की योजना है. बोरिंग केनाल रोड में पार्किंग की व्यवस्था के लिए पुल निर्माण निगम को टेंडर जारी करने का निदेश दिया गया है. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार,पुल निर्माण निगम के एमडी रविशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें