नयी दिल्ली. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ पांच साल पुराने संबंध तोड़ कर लोकसभा चुनाव में भाजपा से नाता जोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि साथ रहने के जमाने में भी कभी दोनों के दिल नहीं मिले. पासवान ने कहा कि लालू से हमारा कभी दिल से दिल का रिश्ता नहीं रहा. उनका भी हमसे नहीं रहा. मैं कभी लालू के साथ गंठबंधन नहीं करना चाहता था. केवल 2010 के विधानसभा चुनावों को छोड़ कर मैंने कभी बिहार में लालू के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ा. वर्ष 2009 में मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल के कारण संप्रग में था. वह इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि लालू से गंठजोड़ करने के लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कैसे हमला कर सकते हैं जबकि वह पूर्व में राजद प्रमुख के साथ गंठबंधन में चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के बाद लोजपा प्रमुख ने सबसे पहले राजग से नाता तोड़ा था और उनकी लोक जनशक्ति पार्टी वर्ष 2009 से राजद के साथ गंठबंधन में रही थी.प्रसाद और पासवान संप्रग एक सरकार में मंत्री थे. संप्रग एक की शुरुआत के कुछ सालों में दोनों के कड़वे संबंध थे जिनके बारे में कहा जाता है कि वे रेल मंत्रालय पर दावेदारी को लेकर पैदा हुए थे. दोनों 2009 के लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के साथ आये थे जब उन्होंने सभी तीनों दलों के लिए निराशाजनक चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस से पल्ला झाड़ लिया था.
BREAKING NEWS
लालू से संबंधों पर बोले पासवान : उनसे कभी दिल नहीं मिला हमारा
नयी दिल्ली. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ पांच साल पुराने संबंध तोड़ कर लोकसभा चुनाव में भाजपा से नाता जोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि साथ रहने के जमाने में भी कभी दोनों के दिल नहीं मिले. पासवान ने कहा कि लालू से हमारा कभी दिल से दिल का रिश्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement