नियोजित समेत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघों के साथ वार्ता के बाद कमेटी ने इसका निर्णय लिया है. शिक्षकों को 200 रुपये प्रति महीने मेडिकल एलाउंस और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 10-20 प्रतिशत हाउस रेंट एलाउंस मिल सकेगा. अगले एक-दो दिनों में कमेटी अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपेगी. इस अनुशंसा की घोषणा 27 जुलाई को सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करने के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा और उसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजेगा.
Advertisement
नियोजित शिक्षकों को मेडिकल के साथ एचआरए भी मिलेगा
पटना: राज्य के 3.51 लाख नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान, ग्रेड पे के साथ-साथ मेडिकल और हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) मिलना तय हो गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अपनी अनुशंसा में इसका प्रावधान करने जा रही है. नियोजित समेत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघों के साथ वार्ता […]
पटना: राज्य के 3.51 लाख नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान, ग्रेड पे के साथ-साथ मेडिकल और हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) मिलना तय हो गया है. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित वेतनमान कमेटी अपनी अनुशंसा में इसका प्रावधान करने जा रही है.
कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद नया वेतनमान नियोजित शिक्षकों एक जुलाई, 2015 के प्रभाव से दिया जायेगा. वर्तमान में 34,540 कोटि के वेतनमानवाले शिक्षकों को जो ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात हैं, उन्हें मूल वेतन और ग्रेड पे जोड़ कर पांच प्रतिशत एचआरए दिया जाता है. वहीं, जिला मुख्यालयों में 10-15 फीसदी और राजधानी पटना में 20 फीसदी एचआरए दिया जाता है. इसी आधार पर नियोजित शिक्षकों को नया वेतनमान, ग्रेड पे के साथ-साथ मेडिकल एलाउंस व एचआरए दिया जा सकेगा.
वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार प्राथमिक स्कूलों के वैसे प्रशिक्षित शिक्षक जो ग्रामीण क्षेत्र में हैं उन्हें 5200 वेतनमान और 2000 ग्रेड पे जोड़ कर (7200) मूल वेतन का पांच प्रतिशत एचआरए दिया जायेगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में पदस्थापित ऐसे शिक्षकों को मूल वेतन का 10-20 फीसदी एचआरए दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement