17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्शा पास करने में जुटा निगम प्रशासन

संवाददाता,पटनापटना नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र नक्शा पारित हो. इसके लिए 25 जुलाई को प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में निगम से निबंधित वास्तुविद्, टाउन प्लानर, बिल्डर व अभियंता शामिल होंगे. सभी को निगम की प्लानिंग शाखा से प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना दी गयी है,ताकि नक्शा पारित […]

संवाददाता,पटनापटना नगर निगम क्षेत्र में शीघ्र नक्शा पारित हो. इसके लिए 25 जुलाई को प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में निगम से निबंधित वास्तुविद्, टाउन प्लानर, बिल्डर व अभियंता शामिल होंगे. सभी को निगम की प्लानिंग शाखा से प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना दी गयी है,ताकि नक्शा पारित करने के दौरान कोई भूल या गड़बड़ी नहीं हो. प्रशिक्षण में शामिल वास्तुविद्, टाउन प्लानर और बिल्डर को विभागीय स्तर के बायलॉज व मास्टर प्लान की जानकारी प्रशिक्षण देंगे.आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नक्शा पारित करने का काम विभागीय स्तर पर तेजी से काम हो रहा है. इसको देखते हुए निगम भी तैयारी कर रहा है. विभाग से जैसे ही नक्शा पास करने का निर्देश मिलता है,तो बिना विलंब किये नक्शा पारित करने का काम शुरू हो सके.—————–नगर निगम में पिछले ढाई वर्षों से नक्शा पास करने पर पाबंदी है. इस कारण रियल स्टेट क्षेत्र में निवेश ठप है. हालांकि जनवरी में नये बिल्डिंग बायलॉज का गजट प्रकाशित हुआ,तो रियल स्टेट से जुड़े लोगों को लगा अब नक्शा पास होने लगेगा. नये मास्टर प्लान के प्रकाशित होने के इंतजार में नक्शा पारित करने का काम बंद ही रहा. अब भी नये मास्टर प्लान को मंजूरी नहीं मिली है,लेकिन निगम प्रशासन नक्शा पारित करने की कवायद में जुटा है. वर्तमान में नये बायलॉज में प्रावधान के अनुसार पुराने पटना के लिए नक्शा पारित होेगा. इसका कारण है कि नये मास्टर प्लान में पुराने पटना के रूपरेखा में बदलाव नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें