23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के दौरे पर सुरक्षा इंतजाम में जुटा प्रशासन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की. प्रधानमंत्री 25 जुलाई को पटना आनेवाले हैं. इसके बाद वे उसी दिन मुजफ्फरपुर में भी सभा को संबोधित करेंगे. रविवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के पटना और […]

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की. प्रधानमंत्री 25 जुलाई को पटना आनेवाले हैं.

इसके बाद वे उसी दिन मुजफ्फरपुर में भी सभा को संबोधित करेंगे. रविवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के पटना और मुजफ्फरपुर के कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर विमर्श किया गया. मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम के बिहार आगमन पर आवश्यक तैयारी और सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की गयी है. समीक्षा बैठक में डीजीपी पीके ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव, आइजी मुख्यालय, आइजी विधि व्यवस्था, आइजी ऑपरेशन, पटना के आइजी, डीएम व एसएसपी, गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के अधिकारी, रेलवे के डीआरएम, आइसीएआर के निदेशक, पीएचइडी, नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव, कैबिनेट के प्रधान सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिव और प्रधान सचिव शामिल हुए. बैठक में मुजफ्फरपुर के आयुक्त, वैशाली के प्रभारी डीएम और एसपी, यातायात के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

साढ़े 10 बजे वेटनरी कॉलेज पहुंचेंगे पीएम
प्रधानमंत्री के पटना आगमन पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम 10.30 बजे
वेटनरी कॉलेज पहुंचेंगे, जहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर वे बिहार के विकास के लिए कई घोषणा भी करेंगे. उन्होंने बताया कि 11.45 बजे वे आइसीएआर पहुंचेंगे. वहां देश भर के कृषि वैज्ञानिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. 1.15 बजे वे गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें