Advertisement
आयुष्मान योग में करेंगे शिव की भक्ति
पटना : सावन मास कृष्ण प्रतिपदा तिथि दिनांक एक अगस्त दिन शनिवार से शुरू होगी, जो 29 अगस्त तक रहेगी. पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार 31 जुलाई दिन शुक्रवार को 3 बज कर 34 मिनट पर पूर्णिमा शुरू हो रहा है, जो अगले दिन शनिवार एक अगस्त दोपहर 2 बज कर 36 मिनट तक है. […]
पटना : सावन मास कृष्ण प्रतिपदा तिथि दिनांक एक अगस्त दिन शनिवार से शुरू होगी, जो 29 अगस्त तक रहेगी. पंडित मरकडेय शारदेय के अनुसार 31 जुलाई दिन शुक्रवार को 3 बज कर 34 मिनट पर पूर्णिमा शुरू हो रहा है, जो अगले दिन शनिवार एक अगस्त दोपहर 2 बज कर 36 मिनट तक है.
इसी दिन से सावन मास शुरू हो रहा है. इस वर्ष चार सोमवारी पड़ रही है. पहली सोमवारी तीन अगस्त को तथा अन्य तीन 10, 17 व 24 को होगी.
सावन की पहली तिथि दिन शनिवार व स्वार्थ नक्षत्र में होने से आयुष्मान योग का सृजन हो रहा है. यह पूजा के लिए अति उत्तम योग माना गया है. इच्छाओं की पूर्ति होगी.
ज्योतिष के अनुसार सावन को भगवान शिव का महीना माना जाता है. पुराणों में चार माह का विशेष महत्व है. कार्तिक, माघ, वैशाख व सावन है. सावन का महीना भगवान शिव की आराधना व उपासना के रूप में मानाया जाता है. इसमें कांवरिया अपने इष्ट देव शिव को प्रसंन्न करने के लिये जलाशयों से जल लेकर शिवालय में अर्पित करते हैं.
इन मंदिरों में रहेगी विशेष तैयारी
राजाबाजार का हनुमान मंदिर, जंकशन का महावीर मंदिर, पंच मंदिर, सर्पेटाइन रोड स्थित पंच शिवमंदिर, कंकड़बाग का जलेश्वर महादेव मंदिर, कदमकुआं का शिवमंदिर, खाजपुरा का शिव मंदिर, बोरिंग रोड शिव मंदिर व राजा पुल के शिव मंदिरों में सावन को लेकर तैयारी हो रही है.
खाजपुरा मंदिर के पुजारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि मंदिर में सोमवारी को लेकर तैयारी चल रही है. कुल 12 पुजारी सावन में श्रद्धालुओं की सेवा में लगाये जाते हैं. जंकशन स्थित न्यू मार्केट कांवरियों के लिये पूरी तरह से सज चुका है. गेरूए रंग वस्त्रों, कांवर व पूजन सामग्री मिल रहे हैं. कई दुकानें सज चुकी है, तो कई लोग दुकान में माल लेकर आये हैं. 500 से 1000 तक सभी कांवरियों के समान उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement