संवाददाता, पटनाशहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग महत्वपूर्ण पहल आरंभ करने जा रहा है. इन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं द्वारा पूर्व से ही स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. विभाग इन समूहों के टीम लीडरों के साथ अगस्त के मध्यम में पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में समीक्षा बैठक करने जा रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि विभाग का फोकस है कि शहरी मलिन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं की आर्थिक आमदनी कैसे बढ़ाई जाये. स्वयं सहायता समूह के रूप में गठित इसके सदस्य छोटे-छोटे व्यवसाय कर रहे हैं. आचार, पापड़ या अन्य तरह के कार्यों को गति देने के लिए इनके साथ बैठक की जायेगी. पूरे राज्य के 141 नगर निकायों की दो हजार समूहों से दो-दो टीम लीडरों को बैठक में बुलाया गया है. विभाग ऐसे लोगों से चर्चा कर उनकी समस्यों को सुनेगा. इसके आधार पर एक एक्शन प्लान बनाया जायेगा. साथ ही एक्शन प्लान के माध्यम से उनके निष्पादन के लिए पहल की जायेगी. मलिन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए क्रेडिट कैंप लगाये जायेगा. क्रेडिट कैंप में बैंकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा और इन समूहों को सस्ते दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. यह कोशिश की गयी है कि इससे शहरों की मलिन बस्तियों की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाये.
BREAKING NEWS
शहरी मलीन बस्ती के दो हजार टीम लीडरों की बैठक करेगा नगर विकास विभाग
संवाददाता, पटनाशहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग महत्वपूर्ण पहल आरंभ करने जा रहा है. इन बस्तियों में रहनेवाली महिलाओं द्वारा पूर्व से ही स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. विभाग इन समूहों के टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement