Advertisement
पत्नी को मारी गोली, पुलिस को छकाया
फुलवारीशरीफ: शुक्रवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाने से सटी ग्वाल टोली में विक्षिप्त उपेंद्र यादव ने पत्नी लीलावती की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में घुसने के लिए खिड़की तोड़ी, तो हत्यारे पति ने पुलिस पर भी फायरिंग कर […]
फुलवारीशरीफ: शुक्रवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाने से सटी ग्वाल टोली में विक्षिप्त उपेंद्र यादव ने पत्नी लीलावती की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में घुसने के लिए खिड़की तोड़ी, तो हत्यारे पति ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. पुलिस से मामला संभलता न देख, एसटीएस और ब्लैक कमांडो ने मोरचा संभाला और कमरे में आंसू गैस के गोले फेंके. कमरे के गेट तोड़ने के दौरान उन पर भी फायरिंग की गयी. जवाब में एसटीएफ ने गोली चला कर उपेंद्र को कब्जे में लिया. गोली उपेंद्र की पीठ में लगी है और उसका इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है.
ससुरालवालों पर हत्या का मुकदमा
पत्नी लीलावती के परिजन ने उसके पति उपेंद्र यादव, ससुर चंद्रिका राय, सास मंदोदरी देवी, देवर संजय यादव व अनिल कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. सिटी एसपी राजीव मिश्र ने बताया की उपेंद्र के पास से एक कट्टा, चाकू, थैले में छिपा कर रखी गयी तलवार और आधा दर्जन कारतूस बरामद किये गये हैं.
खाने के दौरान पत्नी से हुआ था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह उपेंद्र को पत्नी लीलावती ने खाना दिया. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. देखते-ही-देखते उपेंद्र ने कमरे में रखा देसी कट्टा निकाला और उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी वह भागी, लेकिन सीढ़ियों पर ही उसकी मौत हो गयी. बहू की लाश देख उपेंद्र की मां मंदोदरी देवी चिल्लाने लगी. वहीं, किरायेदार भाग निकले. इसके बाद उपेंद्र खुद को कमरे में बंद कर लिया.
घंटों बाद भी काबू न कर सकी पटना पुलिस
विक्षिप्त उपेंद्र यादव ने पटना पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिये. एक कट्टा और चंद कारतूस लेकर अपने कमरे में घुसे विक्षिप्त ने एसटीएफ, कमांडो, एटीएस व रैफ को घंटों छकाया. सिटी एसपी राजीव मिश्र कभी टीन की मोटी चादर खोजते तो कभी आइना और डंडा. पुलिस ने आइने और डंडे के जरिये विक्षिप्त को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहे. अंत में उसे गोली मार कर गिरफ्तार किया गया. इस पूरे ऑपरेशन में पटना पुलिस की कमजोरी साफ नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement