17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग के लिए सेकेंड बैच भी तैयार

जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राएं ले रहीं ड्राइविंग की ट्रेनिंग लाइफ रिपोर्टर @ पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को पिछले दो महीने से ड्राइविंग की ट्रेनिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. एक बैच की ट्रेनिंग पूरी भी हो चुकी है. छात्राओं को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों […]

जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राएं ले रहीं ड्राइविंग की ट्रेनिंग लाइफ रिपोर्टर @ पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को पिछले दो महीने से ड्राइविंग की ट्रेनिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. एक बैच की ट्रेनिंग पूरी भी हो चुकी है. छात्राओं को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से ट्रेनिंग दी जा रही है.प्रैक्टिकल के दौरान छात्राओं को फोर व्हीलर चलाना सिखाया जा रहा है. उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है. सभी लड़कियों ने इ-लाइसेंस बनवाया है. इस माह के अंत में फर्स्ट बैच की ट्रेनिंग ले रहीं सभी छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में पास होनेवाली छात्राओं का लाइसेंस बनवाया जायेगा. कॉलेज से जुड़ी डॉ लक्ष्मी सिन्हा ने बताया कि सेकेंड बैच की छात्राओं ने दाखिला लेना शुरू कर दिया है. जल्द ही क्लास शुरू कर दिये जायेंगे. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि सेकेंड बैच में एक बार में 15 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. तीन हफ्ते के लिए 3,500 रुपये एवं लर्नर लाइसेंस के लिए 140 रुपये लिये जायेंगे. छात्राएं बेहद उत्साहित होकर ड्राइविंग सीख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें