— डॉक्टर संघ ने कहा, 200 डॉक्टर किस एक जाति के थे उनके बारे में बताएं संवाददाता, पटना बिहार सेवानिवृत्त चिकित्सक संघ के संयोजक व भासा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान का खंडन करते हुए भासा के नये गुट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पर लगाये गये सारे आरोप गलत हैं. आरोप के लिए डॉ कुमार पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए. भासा के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अजय कुमार को यह बताना चाहिए कि अभी जो 200 डॉक्टर रिटायर्ड हुए हैं, वह किस जाति के हैं और वे किस जाति विशेष की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉ कुमार जाति के नाम पर किसी प्रतिष्ठित पद पर बैठे व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं, जिसका भासा विरोध व निंदा करता है. दूसरी ओर आइएमए बिहार ने सीएम से मांग की है कि 2014 दिसंबर में चिकित्सकों की उम्र सीमा 65 से 67 करने का लिखित सुझाव सरकार को दिया था. इसलिए हमारा अनुरोध है कि उम्र सीमा बढ़ाने के किसी भी निर्णय को दिसंबर से ही प्रभावी रखा जाये. साथ ही आइएमए ने यह भी आग्रह किया है कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग व चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के सभी रिक्त कनीय चिकित्सक व शिक्षक पदों पर नियमित नियुक्ति, पदस्थापन व प्रोन्नति की प्रक्रिया निरंतर जारी रहे, जिससे भविष्य में चिकित्सकों व शिक्षकों की कमी नहीं हो.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य मंत्री के पक्ष में भासा, कहा डॉ अजय पर हो मानहानि का केस
— डॉक्टर संघ ने कहा, 200 डॉक्टर किस एक जाति के थे उनके बारे में बताएं संवाददाता, पटना बिहार सेवानिवृत्त चिकित्सक संघ के संयोजक व भासा के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के बयान का खंडन करते हुए भासा के नये गुट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पर लगाये गये सारे आरोप गलत हैं. आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement