लाइफ रिपोर्टर @ पटनायूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को मगध महिला कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ. रिफ्रेशर कोर्स ‘इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एड इ-लर्निंग’ विषय पर आयोजित हुआ है. शिक्षकों के लिए 21 दिनों तक चलने वाले इस 10वें रिफ्रेशर कोर्स में बिहार के साथ अन्य राज्यों के यूनिवर्सिटी व कॉलेज के टीचरों ने भाग लिया. रिफ्रेशर कोर्स में शामिल टीचरों को संबोधित करते हुए पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने कहा कि आइटी एंड इ-लर्निंग क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन काफी सुधार हो रहा है. आये दिन नये-नये टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. इससे टीचरों को अपडेट रहना होगा. इ-लर्निंग से और भी बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी मिलेगी. यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो अमरेंद्र मिश्रा ने कोर्स में भाग लेने वाले सभी लोगों को रिफ्रेशर कोर्स के नियम व उनके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाल. उन्होंने कहा कि क्लास सुबह 10.30 बजे से 4 बजे तक चलेगी. इसमें विभिन्न एक्सपर्ट क्लास लेंगे. प्रैक्टिकल एवं थ्योरी क्लास दोंनो कराये जायेंगे. गेस्ट ऑफ ऑनर एंड स्पीकर प्रो डॉली सिन्हा ने कहा कि इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी का आज के एजुकेशन में बहुत ज्यादा महत्व बढ़ गया है. वर्तमान पढ़ाई में आइटी का अहम रोल है. अतिथियों का स्वागत मगध महिला कॉलेज प्राचार्या प्रो आशा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम संचालन डॉ ममता दीपक व धन्यवाद ज्ञापन प्रियदर्शनी नारायण ने किया. हहिि
BREAKING NEWS
टीचरों को इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ना होगा
लाइफ रिपोर्टर @ पटनायूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार को मगध महिला कॉलेज में रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ. रिफ्रेशर कोर्स ‘इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एड इ-लर्निंग’ विषय पर आयोजित हुआ है. शिक्षकों के लिए 21 दिनों तक चलने वाले इस 10वें रिफ्रेशर कोर्स में बिहार के साथ अन्य राज्यों के यूनिवर्सिटी व कॉलेज के टीचरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement