पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा कि मंडल और कमंडल की जनता भाजपा के साथ है. मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने लालू प्रसाद के राजभवन मार्च की आलोचना की. साथ ही शराबबंदी के मुख्यमंत्री के दावे को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे इसे तत्काल लागू करें, तो हम भी उनका साथ देंगे.
मोदी ने जातीय जनगणना क ो लेकर भी मुख्यमंत्री को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा भी जातीय जनगणना के पक्ष में है. नीतीश कुमार को मालूम है कि अभी आंकड़ों का संग्रह होना बांकी है, लेकिन आगे निकलने की होड़ में वे भी शामिल हो गये हैं. वे पूंछ में आग लगा कर चले हैं, तो लंका तो यूपीए में ही है. वहीं आग भी लगेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद की उम्र अधिक हो गयी है.
अब उनमें मंडल और कमंडल की लड़ाई की क्षमता नहीं रह गयी. मंडल और कमंडल तो हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2025 का बिहार मंडल और कमंडल के साथ नहीं बना सकते हैं. यदि संभव है तो पोस्टर में अपने साथ उनका भी फोटो लगाएं. राज्य सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. गांव के बारे में जानकारी के लिए बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के प्रचार में चार सौ वीडियो रथ चलेगा. मॉनसून ब्रेक कर चुका है. ऐसे में कहां प्रचार होगा? प्रचार करना ही था तो इसे जनवरी, फरवरी में करना चाहिए था.
आज देंगे इफ्तार : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बुधवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावते इफ्तार देंगे. इसमें भाजपा सहित राजग के नेता उपस्थित रहेंगे.
प्रशांत किशोर डीएम को दे रहे हैं निर्देश
मोदी ने जदयू के चुनाव कैंपेन संभाल रहे प्रशांत किशोर पर प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तीन डीएम ने उन्हें फोन कर बताया है कि प्रशांत सरकारी काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं. जदयू प्रशांत किशोर की इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी नामक एनजीओ के माध्यम से प्रचार अभियान चला रहा है. चार माह पूर्व निबंधित एनजीओ को करोड़ों रुपये का प्रचार का काम दिया गया है. पैसे का लेन देन और जदयू का प्रचार इसी कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है.