फोटो – सुबह 10 बजे से शहर में हर ओर लगा जाम संवाददाता, पटना एक तो सोमवार का दिन और दूसरी ओर राजनैतिक दल और संगठनों का जुलूस और प्रदर्शन. इसका परिणाम रहा कि शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका सुबह दस बजे से ही जाम की चपेट में रहा. प्रदर्शन के कारण प्रशासन ने आर ब्लॉक गेट को दोपहर काफी देर तक बंद रखा. इस कारण विकल्प वाले रास्ते पर सुबह से दबाव बढ़ गया और गाडि़यां जाम में रहीं. ऑफिस के लिए जा रहे लोग जाम में फंस गये. इधर, सुबह साढ़े दस बजे के आसपास पीएचइडी कर्मियों ने विश्वेश्वरैया भवन के पास नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू किया. इसके बाद जाम भी कर दिया. इससे बेली रोड की ट्रैफिक चरमरा गयी. करीब एक घंटे तक मुख्य सड़क पर जाम लगा रहा. 11 बजे के बाद जब राजद का प्रदर्शन शुरू हुआ, तो गांधी मैदान के चारों तरफ गाडि़यां जहां-तहां फंस गयीं. दानापुर से राजापुर पुल होकर आने वाली सड़क पर जाम हो गया. इसके ठीक बाद जब प्रदर्शन फ्रेजर रोड से होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर मुड़ा तो फिर चारों तरफ से गाडि़यां जाम से जूझने लगीं. करीब एक घंटे तक इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही. मैदान के सभी लिंक रोड पर भी गाडि़यां सरक रही थीं. जंकशन आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई.
BREAKING NEWS
प्रदर्शन और जुलूस से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी
फोटो – सुबह 10 बजे से शहर में हर ओर लगा जाम संवाददाता, पटना एक तो सोमवार का दिन और दूसरी ओर राजनैतिक दल और संगठनों का जुलूस और प्रदर्शन. इसका परिणाम रहा कि शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका सुबह दस बजे से ही जाम की चपेट में रहा. प्रदर्शन के कारण प्रशासन ने आर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement