21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छरों से परेशान हुए लोग…. जोड़

संवाददाता, पटनाइधर, बरसात के बाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में अचानक से ही मच्छर-मक्खी व कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम मुख्य सड़कों पर जमा पानी निकाल कर भले ही खुश हो रही हो, लेकिन अब भी निचले इलाके के कई मुहल्ले ऐसे हैं, जहां पर लोकल स्तर पर नाले की सही सफाई […]

संवाददाता, पटनाइधर, बरसात के बाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में अचानक से ही मच्छर-मक्खी व कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम मुख्य सड़कों पर जमा पानी निकाल कर भले ही खुश हो रही हो, लेकिन अब भी निचले इलाके के कई मुहल्ले ऐसे हैं, जहां पर लोकल स्तर पर नाले की सही सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी है. चिरैयाटांड़ व नवरत्नपुर के मुहल्लों में तो कई घरों में पानी लगा है. ऐसे में उन मुहल्लों व उनके आस पास मच्छर अधिक दिख रहे हैं. फॉगिंग मशीनों के नहीं रहने पर इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों की चिंता समझी जा सकती है. खुले सर्विस नाले समस्या को बढ़ा रहे हैं. आम लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि निगम ने आम लोगों की गाढ़ी कमाई से दो साल पहले दर्जनों मशीन खरीदी, मगर साल भर में उनको खराब बता कर छोड़ दिया और अब नये मशीन की खरीददारी की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें