23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपाट : शिक्षा विभाग ने हाइकोर्ट को सौंपा इस्तीफा देनेवाले शिक्षकों की लिस्ट

प्रारंभिक स्कूलों में 1229 नियोजित शिक्षकों ने, हाइ व प्लट टू में 39 और तीन लाइब्रेरियन ने दिया इस्तीफाफर्जी प्रमाण पत्र पर थे बहाल, इस्तीफा देने के लिए 15 दिन का दिया गया था अल्टीमेटमसंवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने सोमवार को पटना हाइकोर्ट को फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों के इस्तीफे की सूची सौंप […]

प्रारंभिक स्कूलों में 1229 नियोजित शिक्षकों ने, हाइ व प्लट टू में 39 और तीन लाइब्रेरियन ने दिया इस्तीफाफर्जी प्रमाण पत्र पर थे बहाल, इस्तीफा देने के लिए 15 दिन का दिया गया था अल्टीमेटमसंवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने सोमवार को पटना हाइकोर्ट को फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल नियोजित शिक्षकों के इस्तीफे की सूची सौंप दी. 15 दिनों के दिये गये अल्टीमेटम में कुल 1271 नियोजित शिक्षकों के इस्तीफे की सूची हाइकोर्ट को दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि कुछ जिलों से रिपोर्ट नहीं आयी है. इस्तीफा देने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. प्रारंभिक स्कूलों में कुल 1229 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, जबकि हाइ व प्लस टू स्कूलों के 39 शिक्षकों ने और तीन पुस्तकालयाध्यक्ष ने इस्तीफा दिया है. ये सभी फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बहाल थे. हाइ-प्लस टू और लाइब्रेरियन में कुल 42 नियोजित शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, इसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. पटना हाइकोर्ट ने रिपोर्ट लेने के बाद मंगलवार को निगरानी विभाग के एडीजी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को तलब किया है. उम्मीद है कि कोर्ट दोनों से पूछेगा कि इस मामले को कैसे जल्द से जल्द निबटारा किया जाये. प्रारंभिक स्कूलों में इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की सूची जिलाशिक्षकअररिया78अरवल02औरंगाबाद83बांका38बेगूसराय06भागलपुर46भोजपुर35बक्सर09दरभंगा56पूर्वी चंपारण29गया12गोपालगंज28जमुई74जहनाबाद48कैमूर77कटिहार40खगडि़या14किशनगंज29लखीसराय06मधेपुरा11मधुबनी36मुंगेर33मुजफ्फरपुर03नालंदा30नवादा16पटना54पूर्णिया56रोहतास43सहरसा06समस्तीपुर20सारण08शेखपुरा07शिवहर–सीतामढ़ी41सीवान78सुपौल51वैशाली18पश्चिमी चंपारण08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें