14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़तीं आपराधिक घटनाएं महागंठबंधन का असर : मोदी

स्कूल के निदेशक के परिजनों से मिले सुशील मोदीहिलसा. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नालंदा थाने के नीरपुर में डीपीएस स्कूल के निदेशक प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा और राजगीर में अवधेश सिंह की हुई दिनदहाड़े हत्या से महागंठबंधन का असर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. श्री […]

स्कूल के निदेशक के परिजनों से मिले सुशील मोदीहिलसा. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नालंदा थाने के नीरपुर में डीपीएस स्कूल के निदेशक प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा और राजगीर में अवधेश सिंह की हुई दिनदहाड़े हत्या से महागंठबंधन का असर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. श्री मोदी ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे स्कूल निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के परिजनों से मिलने के बाद उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तालाब में दो बच्चों के डूब जाने के बाद शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैला कर स्कूल निदेशक प्रो सिन्हा की भीड़ द्वारा लाठी-डंडे से पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल नालंदा थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर है. इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची सकी. दूसरी ओर, हिलसा में पुलिस की उक्त शिथिलता के विरोध में प्रो सिन्हा के शव के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करनेवाले निर्दोष लोगों के खिलाफ मनगढ़ंत मुकदमा करके पुलिस द्वारा काफी सक्रियता दिखायी गयी. श्री मोदी ने कहा कि पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और निर्दोष स्कूल संचालकों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को मुकदमा से बरी किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें