10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निग वाक को जा रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, मौत

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ-पटना मुख्य मार्ग स्थित पुलिस कॉलोनी मोड़, अनिसाबाद के पास शुक्र वार की अहले सुबह स्कूटी से मॉर्निग वॉक पर चिड़ियाखाना जा रहे पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे दोनों गिर पड़े. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की […]

फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ-पटना मुख्य मार्ग स्थित पुलिस कॉलोनी मोड़, अनिसाबाद के पास शुक्र वार की अहले सुबह स्कूटी से मॉर्निग वॉक पर चिड़ियाखाना जा रहे पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे दोनों गिर पड़े. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया.

मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त बजरंगबली कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सचिवालय सहायक शिव शंकर प्रसाद (62) और उनकी पत्नी सुशीला देवी(55) के रूप में होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजन व कॉलोनी वासी घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. गर्दनीबाग पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया.

नौबतपुर के टेंगरैला गांव के मूल निवासी शिव शंकर प्रसाद करीब चालीस साल पूर्व फुलवारीशरीफ के बजरंगबली कॉलोनी में अपना घर बना कर रह रहे थे . जनवरी, 2014 में सचिवालय सहायक के पद से सेवानिवृत्त शिव शंकर प्रसाद कॉलोनी में अपने अच्छे स्वभाव के कारण जाने जाते थे . रोजाना अहले सुबह पत्नी सुशीला के साथ चिड़ियाखाना में मॉर्निग वॉक करने जाते थे. करीब तीन महीने पहले उन्होंने स्कूटी खरीदी थी. स्कूटी से ही वे पत्नी के साथ मॉर्निग वॉक करने जाने लगे.
शुक्र वार की सुबह जब दोनों पति-पत्नी चिड़ियाखाना जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले, तो परिजनों को अंदाजा भी नहीं था कि अब वे कभी लौट कर नहीं आयेंगे . चंद कदम पर ही मौत उनका इंतजार कर रही है. घर से निकलने के कुछ ही मिनट बाद पुलिस कॉलोनी मोड़ के पास तेज रफ्तारट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया . घटनास्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना में पति- पत्नी की मौत की खबर मिलते ही परिजन शोक में डूब गये. पूरी कॉलोनी सन्न रह गयी . परिजनों के मुताबिक शिव शंकर प्रसाद का बड़ा बेटा विधाभूषण पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर है, तो दूसरा बेटा शशि भूषण प्रसाद अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है . बड़े बेटे की शादी के बाद शिव शंकर प्रसाद ने अपनी दोनों बेटियों की शादी कर दी थी . माता-पिता की एक साथ ही दुर्घटना में मौत की खबर सुन कर दोनों बेटियां जब घर पहुंची, तो चीत्कार में डूबे परिजन उन्हें संभाल भी नहीं पा रहे थे . शिव शंकर प्रसाद की मां बेलपति देवी (85 ) के आंसू भी सूख चुके थे.
एक साथ उठी पति और पत्नी की अरथी
पति-पत्नी की एक साथ अरथियां उठीं, तो कॉलोनी के लोग गमगीन हो गये. दोनों बेटियों, बहू के साथ शिव शंकर प्रसाद की वृद्धा मां की चीत्कार ने कॉलोनी को आंसुओं में डुबो दिया. बड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने परिजनों को संभाला और दंपती के शवों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गये. बड़े बेटे विधाभूषण ने माता-पिता को मुखाग्नि दी . इससे पहले दोपहर के समय पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शिव शंकर प्रसाद और उनकी पत्नी सुशीला देवी का शव जैसे ही कॉलोनी में पहुंचा, तो लोगों की आंखों से आंसू बह चले. पड़ोस के हारुण नगर से लेकर बजरंगबली कॉलोनी के सैकड़ों लोगों भी भीड़ दोनों को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें