17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिकता में बदलाव से ही रुकेगा बाल विवाह

पटना. शुक्रवार को बीआइए सभागार में शिक्षा का अवसर एवं बाल विवाह की चुनौतियां विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक जगजीत कौर ने किया. उन्होंने अशिक्षा को बाल विवाह का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि हमारे समाज के जो अशिक्षित वर्ग हैं, उनके बीच ही […]

पटना. शुक्रवार को बीआइए सभागार में शिक्षा का अवसर एवं बाल विवाह की चुनौतियां विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक जगजीत कौर ने किया. उन्होंने अशिक्षा को बाल विवाह का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि हमारे समाज के जो अशिक्षित वर्ग हैं, उनके बीच ही बाल विवाह के मामले अधिक मिलते हैं. मानसिकता में बदलाव लाकर ही बाल विवाह को रोका जा सकता है.
बाल विवाह के मामले में दूसरे पायदान पर बिहार : उन्होंने कहा कि बाल विवाह के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कन्या सुरक्षा योजना चलायी जा रही है. एनजीओ द्वारा जमीनी स्तर पर सराहनीय काम किया जा रहा है. क्राइ के बिहार प्रबंधक शरदिंदु बनर्जी ने बिहार में बाल विवाह के आक ड़ों को दर्शाते हुए कहा कि बिहार बाल विवाह के मामले में दूसरे पायदान पर है.
100 बाल विवाह रोकने में मिली सफलता : बिहार के 20 जिलों में क्राइ ने विभिन्न गतिविधियों के द्वारा लगभग 100 बाल विवाह को रोकने में सफल मिली. बिहार लोक अधिकार मंच के राज्य समन्वयक राजीव रंजन ने कहा कि बाल अधिकार को सुनिश्चित किये बगैर बाल विवाह पर काबू नहीं पाया जा सकता. हालांकि सरकारी स्तर पर कई व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें