21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने फैलायी गंदगी

पटना: मेयर अफजल इमाम व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के बीच विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को एक बार फिर मेयर ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी अनदेखी के कारण ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं […]

पटना: मेयर अफजल इमाम व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के बीच विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को एक बार फिर मेयर ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी अनदेखी के कारण ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो रही है.

जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है. इससे पहले शुक्रवार को त्योहारों को लेकर बुलायी गयी स्थायी समिति की विशेष बैठक को रद्द कर दिया गया था. इसका कारण वीडियो रेकॉर्डिग को बताया गया. नगर आयुक्त जहां बैठक की वीडियो रेकॉर्डिग कराना चाहते थे, जबकि मेयर समेत स्थायी समिति के सदस्य इसका विरोध कर रहे थे.

नगर आयुक्त को लिखेंगे पत्र
मेयर ने हार्डिग पार्क में कूड़े का अंबार देखते ही कहा कि क्या हार्डिग पार्क को कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया गया है. अगर कूड़ा डपिंग यार्ड नहीं है, तो कचरे का अंबार क्यों है? कूड़ा प्वाइंट से यहां कचरा गिराया जाता है, तो रोजाना कचरे का उठाव होना चाहिए.

मेयर ने कहा कि त्योहार सिर पर है और शहर की सफाई व्यवस्था नारकीय है. नगर आयुक्त को पत्र भेज रहे हैं, ताकि दशहरा, दीपावली, बकरीद व छठपूजा के दौरान शहर के किसी कूड़ा प्वाइंट पर कचरा दिखाई न दें. नगर आयुक्त दावा करते हैं कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त है, जबकि पंडालों के समीप भी कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. ये बातें उन्होंने पीएमसीएच, गांधी मैदान, आर्य कुमार रोड, राजेंद्रनगर, जंकशन गोलंबर व हार्डिग रोड स्थित कूड़ा प्वाइंटों और पंडालों के आस-पास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद कहीं. इस दौरान डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व स्थायी समिति के सदस्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें