10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से भेजे जायेंगे दूसरे राज्यों में शिक्षकों के प्रमाणपत्र

– 2006 से अबतक के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की बोर्ड द्वारा होगी जांच संवाददाता, पटना निगरानी द्वारा जिले के सभी हाइस्कूल शिक्षकों के दूसरे राज्यों के प्रमाणपत्रों की नौ जुलाई से भेजा जायेगा. इसके लिए जिला कार्यालय द्वारा इसे श्रेणीबद्ध किया जा रहा है. गुरुवार से संबंधित राज्यों के बोर्ड व विश्वविद्यालयों को […]

– 2006 से अबतक के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की बोर्ड द्वारा होगी जांच संवाददाता, पटना निगरानी द्वारा जिले के सभी हाइस्कूल शिक्षकों के दूसरे राज्यों के प्रमाणपत्रों की नौ जुलाई से भेजा जायेगा. इसके लिए जिला कार्यालय द्वारा इसे श्रेणीबद्ध किया जा रहा है. गुरुवार से संबंधित राज्यों के बोर्ड व विश्वविद्यालयों को शिक्षकों के प्रमाणपत्र भेजे जाने हैं. इसके तहत लगभग 22 से अधिक बोर्ड व विवि हैं, जिनके द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. जिले में सत्यापन टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी हाई स्कूल नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया जारी है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी प्रमाण पत्रों की लिस्ट व फाइलिंग कर निगरानी को सौंप दी गयी है. निगरानी द्वारा इन प्रमाण पत्रों को राज्य के सभी बोर्ड विश्वविद्यालयों को भेजा गया है. सभी बोर्ड व विश्वविद्यालयों द्वारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. नौ जुलाई तक दें इस्तीफा, नहीं तो कार्रवाईवहीं, निगरानी द्वारा जारी निर्देशानुसार नौ जुलाई से दूसरे राज्यों के बोर्ड व विश्वविद्यालयों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजा जयेगा. इसके लिए सभी प्रमाण पत्रों को श्रेणी बद्ध किया जा रहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्वेच्छा से इस्तीफा देने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है. जिले से प्रत्येक नियोजन इकाइयों द्वारा अब तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. नौ के बाद ही जिला कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें