– अब दस जुलाई तक बिट्स पिलानी में ले सकेगा नामांकन- मेरिट सर्टिफिकेट नहीं मिलने से नामांकन में हो रही थी दिक्कतसंवाददाता, पटनाइंटर साइंस के स्टेट टॉपर विशाल के बिट्स पिलानी में नामांकन का रास्ता साफ हो गया. सोमवार की देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने विशाल को बुला कर उसे मेरिट सर्टिफिकेट दिया. मेरिट सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब विशाल अंतिम तिथि दस जुलाई से पहले बिट्स पिलानी में नामांकन ले सकेंगे. गौरतलब हो कि इस मामले में प्रभात खबर ने रविवार के अंक में रिपोर्ट दी थी. जिसमें सही प्रमाणपत्र नहीं मिलने की वजह से उसके नामांकन में बाधा की बात कही गयी थी. इसका संज्ञान लेते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने सोमवार को बुला कर विशाल को मेरिट सर्टिफिकेट दिया. विशाल के पिता विजय कुमार ने इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पिछले एक महीने से रिजल्ट के लिए बिहार बोर्ड का चक्कर लगा रहा था. 27 जून को रिजल्ट मिला और 30 को जब हम एडमिशन लेने गये बिट्स पिलानी तो हमें वापस कर दिया गया. क्योंकि मार्क्स शीट पर ‘ अब तक का टॉपर ‘ लिखा था. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाये जाने के बाद बिहार बोर्ड ने आज हमें मेरिट सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया. इसके आधार पर अब विशाल का बिट्स पिलानी में स्टेट टॉपर के तौर पर नामांकन हो जायेगा. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि विशाल को मेरिट सर्टिफिकेट हमने दे दिया है. बाकी टॉप टेन का मेरिट लिस्ट दस जुलाई से पहले जारी कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि बिट्स पिलानी ने विशाल को दस जुलाई तक का समय दिया था.
प्रभात असर : इंटर साइंस के स्टेट टॉपर विशाल को मिला मेरिट सर्टिफिकेट
– अब दस जुलाई तक बिट्स पिलानी में ले सकेगा नामांकन- मेरिट सर्टिफिकेट नहीं मिलने से नामांकन में हो रही थी दिक्कतसंवाददाता, पटनाइंटर साइंस के स्टेट टॉपर विशाल के बिट्स पिलानी में नामांकन का रास्ता साफ हो गया. सोमवार की देर शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने विशाल को बुला कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement