– 782 में एससी-एसटी और डिजेबल अभ्यर्थी की 104 सीटें रह गयी खाली संवाददाता, पटनासूबे के नौ मेडिकल कॉलेज में काउंसेलिंग के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नौ मेडिकल कॉलेज में कुल 782 सीटों में 678 सीटों पर नामांकन पूरी हो गयी है. अब एसटी, एससी और डिजेबल अभ्यर्थी की 104 सीटों पर नामांकन लेना बाकी है. 30 जून से 6 जुलाई तक तमाम मेडिकल के सीटों पर नामांकन लिया गया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) से मिली जानकारी के अनुसार काउंसेलिंग प्रक्रिया 9 जुलाई तक होनी थी,लेकिन इससे पहले ही मेडिकल की सारी सीटें भर गयी हंै. अब वेटनरी, फिजियोथेरेपी और आयुर्वेदिक के लिए नामांकन लिये जायेंगे. कट ऑफ तक नहीं पहुंच सके अभ्यर्थी एमसीआइ के अनुसार एससी-एसटी कोटे वाले अभ्यर्थी के लिए कट ऑफ 40 फीसदी रखी गयी है, लेकिन पिछले साल 2014 की तरह ही इस बार भी एससी और एसटी अभ्यर्थी का कट ऑफ 40 फीसदी तक नहीं पहुंच पाया. वहीं स्थिति डिजेबल अभ्यर्थी के साथ भी हुआ. डिजेबल अभ्यर्थी को 45 फीसदी कट ऑफ चाहिए था, लेकिन डिजेबल अभ्यर्थी भी इस कट ऑफ तक नहीं पहुंच सके. इस कारण मेडिकल के 104 सीटें खाली रह गयी हैं. कोटमेडिकल की सारी सीटें भर गयी हंै. अब वेटनरी, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेदिक विंग में नामांकन होगा. एससी-एसटी और डिजेबल केटेगरी के कोटा की सीटें नहीं भरी हैं. इस कोटा की सीट खाली है क्योंकि अभ्यर्थी इतने कट ऑफ तक नहीं पहुंच पाये थे. अनिल कुमार, ओएसडी, बीसीइसीइ
BREAKING NEWS
मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए 104 अभ्यर्थी नहीं पहुंच सके कट ऑफ तक
– 782 में एससी-एसटी और डिजेबल अभ्यर्थी की 104 सीटें रह गयी खाली संवाददाता, पटनासूबे के नौ मेडिकल कॉलेज में काउंसेलिंग के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नौ मेडिकल कॉलेज में कुल 782 सीटों में 678 सीटों पर नामांकन पूरी हो गयी है. अब एसटी, एससी और डिजेबल अभ्यर्थी की 104 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement