संवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने भाजपा के बने नारे पर तंज कसते हुए कहा कि देश को विनाश के रास्ते पर ले जाने वाली पार्टी विकास की बात करती है, यह हास्यास्पद है़ उन्होंने कहा कि जिसको विकास की परिभाषा नहीं आती है वह विकास के पंचमस्वर में राग अलापने का प्रयास कर रही है यह तो एक सब्जबाग ही है़ प्रो नंदन ने कहा कि विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की बात करने वाली भाजपा को केंद्र सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड के बारे में बताना चाहिये़ उन्होंने कहा कि भाजपा पहले यह तो बताये कि एक वर्ष में बिहार के लिए धरातल पर क्या क्या किया है़ घोषणा और नारा देने के अतिरिक्त भाजपा ने केवल बिहार के हितों की अनदेखी की है़ उन्होंने कहा की भाजपा को बिहार के विकास की यदि चिंता होती तो वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से नहीं हिचकती़ भाजपा लोकसभा चुनाव के बाद केवल बिहार को ठगने का काम किया है़ केंद्र में बिहार को किसी विभाग में वरीयता नहीं दी गयी है़ सभी मदों के केन्द्रांश और केंद्रीय योजनाओं को कम किया गया है़ प्रो़नंदन ने कहा कि बिहार में भाजपा इस ककदर डरी हुई है कि पहले इसने एक प्रभारी बनाया अनंत कुमार जिन्होंने कर्नाटक में येदिरुप्पा को ठिकाने लगा दिया़ फिर दूसरा बना धर्मेंद्र प्रधान जिसका अपने राज्य उड़ीसा में कोई वजूद नहीं है़ एक बिहारी का कोटा काटकर राज्यसभा सदस्य बन गये़ तीसरे हैं भूपेंद्र यादव. जब नंदकिशोर यादव बिहार के यादवों में पैठ नहीं बना सके तो बाहरी भूपेंद्र यादव से क्या होगा? भाजपा अभी प्रत्येक जातियों के प्रभारी को केंद्र से भेजेगी परन्तु इसका असर बिहार की जनता पर नहीं होने वाला है़
BREAKING NEWS
बिहार के लिए एक साल मे ंकेंद्र ने क्या किया बताये : रणवीर नंदन
संवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने भाजपा के बने नारे पर तंज कसते हुए कहा कि देश को विनाश के रास्ते पर ले जाने वाली पार्टी विकास की बात करती है, यह हास्यास्पद है़ उन्होंने कहा कि जिसको विकास की परिभाषा नहीं आती है वह विकास के पंचमस्वर में राग अलापने का प्रयास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement