संवाददाता, पटनाभाजपा ने कहा है कि पिछले नौ साल तक सूबे के उद्यमियों व व्यापारियों की फिक्र नहीं करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब चुनावी वर्ष में इनकी याद आयी है. सूबे में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खोलने के लिए बैंकों से लोन दिलवाने का आश्वासन देते हैं. उद्यमी पंचायत में कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देने की बात करनेवाले मुख्यमंत्री राज्य की जनता को सिर्फ ठग रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि राज्य की जनता की नजरों में जदयू के नेताओं की विश्वसनीयता समाप्त हो गयी है.सरकार से भाजपा के हटने के बाद से राज्य में एक भी नया उद्योग नहीं लगा है पूर्व में 23 हजार करोड़ रुपये के जो नये निवेश प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुए थे, वे भी वापस हो गये. राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के कारण उद्यमी यहां आने में घबराते हैं. जनता सारी सच्चाई जान गयीे एवं उनके इन झूठे आश्वासनों के चक्कर में फंसनेवाली नहीं है.
राजपाट : मुख्यमंत्री पर सूबे की जनता को भरोसा नहीं : भाजपा
संवाददाता, पटनाभाजपा ने कहा है कि पिछले नौ साल तक सूबे के उद्यमियों व व्यापारियों की फिक्र नहीं करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब चुनावी वर्ष में इनकी याद आयी है. सूबे में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खोलने के लिए बैंकों से लोन दिलवाने का आश्वासन देते हैं. उद्यमी पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement