14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी बंदी की मौत, हंगामा

बंदी की मौत पर हंगामा, पटना-गया मुख्य मार्ग जाम किया मसौढ़ी. बीते शुक्रवार को बेउर जेल में एक बंदी की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर पटना- गया मुख्य मार्ग को मुसनापर के पास जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कई […]

बंदी की मौत पर हंगामा, पटना-गया मुख्य मार्ग जाम किया मसौढ़ी. बीते शुक्रवार को बेउर जेल में एक बंदी की मौत के बाद रविवार को उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर पटना- गया मुख्य मार्ग को मुसनापर के पास जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर कई घंटों तक हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोग प्रशासन से पांच लाख रुपये की मुआवजा की मांग कर रहे थे. बाद मे पुनपुन बीडीओ और गौरीचक थाना के द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. जानकारी के मुताबिक मुसनापर निवासी भूलन बिंद का पुत्र चंदन बिंद बीते डेढ़ माह से बेउर जेल मे बंद था. शुक्रवार बेउर जेल में बंदियों के बीच हुई हिंसक झड़प में उसकी मौत हो गयी. परिजनों को उसके मौत की सूचना दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन शव जैसे ही उसका गांव मूसनापर पहुंचा ग्रामीणों का गुस्सा प्रशासन पर फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने कई घंटो तक पटना गया मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. जाम की सूचना पर पुनपुन बीडीओ अमित कुमार और गौरीचक थानाध्यक्ष उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 23 हजार की राशि परिजनों को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें