17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 महीने बाद प्रधानमंत्री को याद आया बिहार : मुख्यमंत्री

संशोधितसंवाददाता.पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि 14-15 महीने के बाद प्रधानमंत्री को बिहार की याद आयी है. कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे […]

संशोधितसंवाददाता.पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि समारोह में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि 14-15 महीने के बाद प्रधानमंत्री को बिहार की याद आयी है. कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का क्या है, वे विदेश जाते हैं. इतनी कम कृपा थोड़े ही है कि वे कभी देश में भी रहते हैं. हमें देखना है कि वह बिहार आकर बिहार के लिए क्या पैकेज एनाउंस करते हैं या पैकेजिंग करते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दिल्ली जाकर सब कागज सबमिट कर दिये हैं. देखते हैं कि हमलोगों के सुझाव पर बिहार की जनता के कल्याण के मद्देनजर कुछ करते हैं या अलग-अलग विभागों में जो होता ही रहता है, उसी का पैकेजिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री को मालिक- मुख्तार बना दिया है. जब तक प्रधानमंत्री हैं, उन्हंीं की चलेगी, लेकिन बिहार में अब लोग उनके झांसे में नहीं आयेंगे. मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योग के बहाने अमित शाह मंच से करतब दिखा रहे थे. मुख्यमंत्री ने भाजपा को ललित मोदी से राष्ट्रगान तक तमाम मुद्दों पर घेरा. तमाम मुद्दों पर भाजपा को घेरा : पेज 09

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें