7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ अशोक चौधरी ने दिया एसएसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

पटना: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने एसएसपी के साथ हुए विवाद के बाद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने के लिए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिले. सभापति को दिये गये आवेदन में एसएसपी के साथ हुए बातचीत का उल्लेख किया है. आवेदन में कहा गया है […]

पटना: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने एसएसपी के साथ हुए विवाद के बाद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने के लिए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिले. सभापति को दिये गये आवेदन में एसएसपी के साथ हुए बातचीत का उल्लेख किया है. आवेदन में कहा गया है कि एसएसपी ने मेरे व मेरे पीए निशांत झा के खिलाफ गांधी मैदान थाना में सनहा दर्ज करने का आदेश दिया है.

साथ ही समाचार पत्र में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे एसएसपी से मर्यादा के अधीन जनप्रतिनिधि की हैसियत से बातचीत की. उनकी मंशा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करना नहीं था. इसके बावजूद विधान पार्षद के रूप में अपने कर्तव्य व दायित्व के निर्वहन में एसएसपी द्वारा सनहा दर्ज करना व समाचार पत्र में बयान देना मुङो अपमानित करने व संसदीय आचरण पर अनुचित ढंग से प्रभाव डालने का प्रयास है. यह विशेषाधिकार भंग/अवमानना की श्रेणी में आता है. एसएसपी के खिलाफ सदस्य व सदन की स्वतंत्रता, प्राधिकार व गरिमा की रक्षा सहित संसदीय मर्यादा, परंपरा व मान्यता की रक्षा हेतु विशेषाधिकार हननवाद चलाने हेतु सदन की विशेषाधिकार समिति की जांच, अन्वेषण व प्रतिवेदन देने के लिए इस मामले को सुपुर्द करने की कृपा की जाये.

मानसिक रूप से असंतुलित
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी अब एसएसपी विकास वैभव के खिलाफ मुखर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि वे मानसिक रूप से असंतुलित हो गये हैं. हम इसे विधानमंडल के पटल पर रखेंगे व उन पर मानहानि का केस भी करेंगे. उन्होंने पूरी ऑडियो क्लीपिंग को सार्वजनिक करने की मांग की, ताकि सच्चई सामने आ सके. चौधरी ने कहा कि वे अपने दस साल के सेवा अवधि में किसी राजनीतिक व्यक्ति से बात किये हैं या नहीं. उन्हें बताना चाहिए. अगर ऐसा नहीं, तो मैं पहला आदमी हूं.
एसएसपी का आचरण लोकतंत्र व विधायिका पर हमला : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ अशोक चौधरी के खिलाफ सनहा दर्ज किये जाने का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है. नेताओं ने कहा कि एसएसपी का आचरण लोकतंत्र व विधायिका के ऊपर हमला है. कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक जगन्नाथ राय, डॉ अजय कुमार सिंह, लक्ष्मी देवी, मनोज कुमार सिंह, समीर कुमार सेठ व लाल बाबू लाल ने एसएसपी द्वारा गांधी मैदान थाना में सनहा दर्ज कराने की आलोचना की है. नेताओं ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा अशोक चौधरी एक जन प्रतिनिधि होने के नाते एनएसयूआइ के एक पुराने मामले में एसएसपी से मोबाइल फोन पर स्वयं तहकीकात कर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया था. एसएसपी ने मोबाइल फोन पर इस बातचीत पर गांधी मैदान थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने का सनहा दर्ज कर दिया.
विकास वैभव पर प्राथमिकी दर्ज
इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी-एसटी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पासवान विकल ने एसएसपी विकास वैभव के खिलाफ दलित-दमन उत्पीड़न के संबंध में एससी-एसटी थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. एफआइआर में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने 22 जुलाई, 2013 को छपरा जिला में मिड-डे मिल की घटना के बाद शिक्षा मंत्री पीके शाही के आवास पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआइ छात्र के पक्ष में एसएसपी को जानकारी दी. एसएसपी से कहा गया कि यह राजनैतिक कार्यक्रम था. यह लोग विशुद्ध रूप से राजनैतिक व्यक्ति हैं. कृपया इसे आप देखें. इसके बाद एसएसपी ने गांधी मैदान थाने में सनहा दर्ज कराया. एसएसपी की इस कार्रवाई से दलित समुदाय के लोग ना सिर्फ आहत है, बल्कि हीनभावना से ग्रसित हो गये. डॉ अशोक चौधरी जैसे नेता को दलित होने के कारण सामंती विचारधारा वाले एसएसपी द्वारा अकारण आरोप लगा कर एफआइआर दर्ज कराया गया. आवेदन के साथ वकील चौधरी, दुखन दास व हरिनारायण राम गवाह बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें