पार्टी के प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत बांकीपुर विधानसभा अंर्तगत दरियापुर के चाईटोला में अभियान चलाया. पार्टी कार्यकर्ता बालेश्वर प्रसाद व रंजन कुमार ने न्यू पुरंदरपुर, दिनेश कुमार ने झुनझुन महल, अशोक कुमार ने जयप्रकाश नगर, रीना सिन्हा ने बोरिंग रोड, सुजीत कुमार ने सिपारा, अंजुम आरा ने सालिमपुर अहरा, अमृत आनंद ने गोलघर, अनुप कुमार ने चीना कोठी, प्रतिभा सिन्हा ने चांदमारी रोड, अंजनी कुमार ने मीठापुर, अनिल सिंह व मो शफी आलम ने सब्जीबाग तथा शिवशंकर निषाद ने दुजरा में हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत सघन अभियान चलाया. पार्टी प्रदेश महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हर घर दस्तक में आमलोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह ने भी राजधानी के कई मुहल्लों में जन संपर्क अभियान चलाया.
महिलाओं ने कहा कि यह नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की देन है कि हम आपसे दरवाजा खोल कर बात कर रहे हैं. छोटू सिंह ने बताया कि इस दौरान सभी लोगों ने एक साथ कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार. अभियान में पार्टी के नेता कमल करोड़ी, उत्तम पाठक, प्रवीण सिंह, डा मनोज शर्मा, संजय कुमार, रेखा देवी सहित सैकड़ों नेता साथ थे. पटना महानगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने महिला कार्यकत्र्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बांकीपुर विधानसभा एवं महानगर में हर घर दस्तक दिया. इनके साथ शारदा सिंह, नीलू सिंह, रीता कुमारी, निर्मला कुमारी सहित दर्जनों महिला कार्यकत्र्ताओं ने हिस्सा लिया.