10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेऊर जेल में नाबालिग बंदी की पीट -पीट कर हत्या, 6 कैदियों पर मामला दर्ज

पटना/फुलवारी शरीफ: राजधानी स्थित बेऊर जेल के जुवेनाइल वार्ड में शुक्रवार की रात करीब दो बजे से लेकर चार बजे तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बंदी चंदन बिंद (करीब 17 वर्ष) की अन्य बंदियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आज सुबह करीब आठ बजे तक […]

पटना/फुलवारी शरीफ: राजधानी स्थित बेऊर जेल के जुवेनाइल वार्ड में शुक्रवार की रात करीब दो बजे से लेकर चार बजे तक जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बंदी चंदन बिंद (करीब 17 वर्ष) की अन्य बंदियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आज सुबह करीब आठ बजे तक उसका जेल अस्पताल में इलाज हुआ और स्थिति गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में छह बंदियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, जेल प्रशासन की जबरदस्त लापरवाही सामने आयी है. जेल प्रशासन ने दो उच्च कक्षपाल व दो कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. घटना के विरोध में बंदियों ने सुबह जेल में जमकर हंगामा किया.

मोबाइल चोरी के आरोप में था बंद

गौरीचक के मुसना पर निवासी स्व. भूलन बिंद का छोटा पुत्र चंदन बिंद 5 मई 2015 को मोबाइल चोरी के एक मामले में जीआरपी पटना द्वारा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. उसे बेऊर जेल के जुवेनाइल वार्ड में भेज दिया गया था. तभी से वह बंद था. शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे विचाराधीन बंदी चंदन बिंद वार्ड में सो रहा था. इस दौरान साथ में सो रहे दूसरे बंदियों के साथ झगड़ा हो गया. इस दौरान बंदी मारपीट करने लगे. वहीं कारा सूत्रों के मुताबिक सोने के दौरान चंदन बिंद का पैर दूसरे बंदी से सट गया तो दोनों में पहले गाली गलौज शुरू हुआ, फिर मारपीट होने लगी. इसी दौरान दूसरे गुट के बंदी ने उसे लकड़ी के चैला से बुरी तह मारने लगे. चंदन के छाती पर चढ़ कर भी पिटाई की गयी. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

बेऊर थाना में मामला दर्ज

इस मामले में कारा प्रशासन ने छ: बंदियों के खिलाफ हत्या का मामला बेऊर थाना में दर्ज कराया है. इनमें बंदी अमित कुमार, चंदन कुमार ,भीम कुमार, मोहन, नीरज व सोनू के नाम शामिल हैं. पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी.

चार कक्षपाल निलंबित

जेल आईजी प्रेम सिंह मीणा व कारा अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि दो उच्च कक्षपाल श्याम लाल सिंह, राज किशोर सिंह एवं दो कक्षपाल बाल मुनि सिंह एवं संजीत कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

एसएसपी के निर्देश पर जेल के तीन पुलिस कर्मियों पर सनहा दर्ज

बेऊर थाने की पुलिस को सुबह बंदी की हत्या की खबर मिली थी. इस पर थानेदार ने बेऊर जेल के एसआइ पाठक से फोन पर बात किया था. थानाध्यक्ष द्वारा एसएसपी विकास वैभव को दी गयी रिपोर्ट के मुताबिक जेल से बताया गया कि कोई घटना नहीं हुई है. बाद में पूरा मामला सामने आया. जब पुलिस वहां छानबीन करने पहुंची तो मना कर दिया गया. जेल प्रशासन ने लिखित ऑर्डर लेकर आने को कहा. इसके बाद दिन के एक बजे एसएसपी ने थानाध्यक्ष व डीएसपी फुलवारी शरीफ को निर्देश दिया कि वह एफएसएल टीम के साथ पहुंचे और घटना स्थल से जांच नमूने लें. यह भी देंखें कि साक्ष्य मिटाने की कोशिश तो नहीं की गयी है. वहीं पुलिस को झूठी सूचना देने के आरोप में जेल के तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ सनहा दर्ज करने का निर्देश दिया. इस पर सनहा दर्ज कर लिया गया है.

परिजनों ने किया हंगामा

चंदन बिंद डेकोरेशन में मजदूरी करता था. चंदन की हत्या की खबर मिलते ही उसके परजिनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में परिजन ग्रामीणों के साथ पीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर हंगामा किये. चंदन के बड़े भाई नीतीश बिंद को घटना की जानकारी दे दी गयी है वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. मृतक के चाचा गोपाल प्रसाद बिंद ने बताया की उसके भतीजे चंदन को जेल के पुलिस ने छापेमारी के दौरान मारपीट कर मार डाला है .चंदन के चाचा ने कहा कि चंदन की मौत की खबर परिजनों को नहीं दी गयी. शनिवार को जब वह जेल में भतीजे से मिलने पहुंचे तो पता चला की बीती रात में उसकी जेल में हत्या हो गयी है और उसका शव पोस्टमार्टम में पीएमसीच भेजा गया है. चाचा ने बेऊर जेल के जेलर समेत पूरे मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराये जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें