14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूट से बनेंगी सड़कें : श्रवण

पटना : ग्रामीण कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि अब ग्रामीण सड़कें जूट से बनायी जायेंगी. जूट के बोरे में मिट्टी भर कर उससे सड़क की सतह तैयार की जायेगी. उसके ऊपर गिट्टी डाल कर उसका पक्कीकरण किया जायेगा. इस तरह की सड़कें इको-फ्रेंडली होंगी और सड़कों में गड्ढा नहीं होगा. […]

पटना : ग्रामीण कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि अब ग्रामीण सड़कें जूट से बनायी जायेंगी. जूट के बोरे में मिट्टी भर कर उससे सड़क की सतह तैयार की जायेगी. उसके ऊपर गिट्टी डाल कर उसका पक्कीकरण किया जायेगा. इस तरह की सड़कें इको-फ्रेंडली होंगी और सड़कों में गड्ढा नहीं होगा. राज्य में 87 फीसदी ग्रामीण सड़कें हैं.
विभाग द्वारा अभी राज्य में 36500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है. इसके निर्माण में जूट का प्रयोग किया जायेगा.
ग्रामीण कार्यमंत्री शुक्रवार को ग्रामीण सड़कों के निर्माण व मरम्मती में जूट जियो-टेक्सटाइल के प्रयोग व प्रसार पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जूट से निर्मित सड़कें बाढ़ व बारिश से सुरक्षित रहेंगी. इसमें कटाव व गड्ढा होने की गुंजाइश नहीं होगी. उन्होंने बताया कि बिहार में जूट उत्पादन की पूरी संभावना है. कटिहार, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, सहरसा और दरभंगा जिलों में जूट का उत्पादन होता है. जूट से सड़क निर्माण होने से जूट उत्पादक किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. इस तरह की सड़कों का निर्माण कई राज्यों में किया जा रहा है.
राज्य में जूट आधारित सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों की टीम पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और असम में भेजी जायेगी. कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण कार्य विभाग व कपड़ा मंत्रलय भारत सरकार के नेशनल जूट बोर्ड द्वारा किया गया था. इसमें जूट बोर्ड के आयुक्त डा सुब्रत गुप्ता, राष्ट्रीय यूट बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार, इंडियन जूट एसोसिएशन के महानिदेशक शुभकीर्ति मजूमदार, इंडियन जूट इंडस्ट्री रिसर्च एसोसिएशन के निदेशक डा यू एस शर्मा सहित ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें