Advertisement
‘बिहार विरोधी नरेंद्र मोदी’ के नारे के साथ कांग्रेस करेगी आंदोलन
पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बिहार के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ‘ बिहार विरोधी नरेंद्र मोदी’ के साथ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. डॉ चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कहा कि जुलाई के दूसरे […]
पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बिहार के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ‘ बिहार विरोधी नरेंद्र मोदी’ के साथ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है. डॉ चौधरी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कहा कि जुलाई के दूसरे सप्ताह से पार्टी का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेतृत्ववाली यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 के बीच बिहार के विकास के लिए शिक्षक सड़क, स्वास्थ्य बिजली, आधारभूत संरचना आदि की मजबूती के लिए दो लाख करोड़ दिये. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है, तबसे बिहार को मिलनेवाली राशि में भारी कटौती की गयी. मोदी का बिहार विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. इसके पहले भी जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी, तब भी बिहार को मात्र 7798 करोड़ मिले थे.
नवगठित नीति आयोग ने पूर्व से चल रही योजनाओं में जबरदस्त कटौती कर दी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं से बिहार को काफी लाभ होता है. लेकिन योजना बंद हो जाने से बिहार व यहां के लोगों को काफी नुकसान होगा. बीआरजीएफ योजना बंद होने से राज्य को एक हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है. 13 वें वित्त आयोग में बिहार की 3198 करोड़ की हकमारी गयी. खाद्य सुरक्षा योजना, मनरेगा, इंदिरा आवास, सर्व शिक्षा अभियान सभी योजना की राशि में भारी कटौती की गयी.
डॉ चौधरी ने कहा कि चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन लगता है कि यह भी कालेधन की तरह कहीं जुमला साबित हो जाये. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की बिहार विरोधी की वजह से पार्टी राज्य में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. 10 से 15 जुलाई के बीच प्रखंड मुख्यालयों, 15 से 20 जुलाई के बीच जिला मुख्यालय व उसके बाद पटना में कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे. संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता डॉ चंदन यादव भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement