10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से मिला ग्लोबल सैनिटेशन फंड का प्रतिनिधिमंडल

संवाददाता, पटना ग्लोबल सैनिटेशन फंड के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से 7,सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के कार्यकारी निदेशक क्रिस विलियम्स के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बिहार के छह जिलों पटना,बांका,मधुबनी,नालंदा, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने […]

संवाददाता, पटना ग्लोबल सैनिटेशन फंड के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से 7,सर्कुलर रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के कार्यकारी निदेशक क्रिस विलियम्स के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बिहार के छह जिलों पटना,बांका,मधुबनी,नालंदा, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने के लिए प्रयासरत हैं. क्रिस विलियम्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने गंगा के किनारे बसे पटना, भोजपुर व बक्सर जिलों में बी ग्लोबल सैनिटेशन फंड के द्वारा काम करने का अनुरोध किया और पटना में एक ऑफिस उपलब्ध कराने की मांग की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने की ग्लोबल सैनिटेशन फंड के कार्यों की सराहना की और उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कैबिनेट के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा को निर्देश दिया कि पटना में उनके लिए कार्यालय खोलने के लिए कार्रवाई करें. साथ ही जिन जिलों में यह फंड काम कर रहा है वहां के पूरे गांवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए काम करें. प्रतिनिधिमंडल में आनंद शेखर, डिप्टी टीम लीडर विनय तिवारी, राज्य प्रबंधक डॉ अनूप त्रिपाठी व ग्रांट मैनेजर विनोद कुमार ओझा शामिल थे. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी.एस.गंगवार,सचिव चंचल कुमार व अतीश चंद्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें