10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रोता हो गये मंत्रमुग्ध पर कलाकार हैं न खुश

आहना घोष व अंशुमान ने बांधा समां हिंदी और बंगला गीतों की दी प्रस्तुतिलेकिन कलाकार नहीं है खुश, नहीं भर पाती हैं कुर्सियां लाइफ रिपोर्टर@पटनारवींद्र संगीत आमी तो तोमार संगे…, निर्मला मिश्रा के गाये पारंपरिक गीत आमी तो तोमार चिरो दिनेर… व बंगाली फिल्म मनीहार के गीत आशा श्रावोन मानेन तो मोक…, रिमझिम गीरे सावन […]

आहना घोष व अंशुमान ने बांधा समां हिंदी और बंगला गीतों की दी प्रस्तुतिलेकिन कलाकार नहीं है खुश, नहीं भर पाती हैं कुर्सियां लाइफ रिपोर्टर@पटनारवींद्र संगीत आमी तो तोमार संगे…, निर्मला मिश्रा के गाये पारंपरिक गीत आमी तो तोमार चिरो दिनेर… व बंगाली फिल्म मनीहार के गीत आशा श्रावोन मानेन तो मोक…, रिमझिम गीरे सावन के साथ आहना घोष तो वहीं अंशुमान के गाये गाने सुनो न संग मरमर…, बातें ये कभी तू न भूलना… व बंगाली गीत एका एकेला मोन… के साथ कई बंगला व हिंदी गीतों की प्रस्तुति से रविंद्र भवन गुलजार हो गया. श्रोता संगीत के रस में गोते लगा रहे थे. हर प्रस्तुतियों पर तालियां और चेहरे की मुस्कान श्रोताओं को रोमांचित कर रही थी. इसी प्रस्तुति के साथ रवींद्र परिषद द्वारा सोमवार को रवींद्र संगीत बंगला, हिंदी एवं आधुनिक संगीत संध्या की चौथी कड़ी समाप्त हुई. संगीत की समां बांध कर आहना घोष व अंशुमान ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी श्रोता तालियों से उनका स्वागत करती है. मौके पर प्रभास रॉय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, नीतीश कुमार बोस, किशोर घोष, अशोक तालपात्रा, मृनाल मजुमदार, संदीप रॉय, देवाशीष गुन के साथ अन्य गनमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम से खुश नहीं हूं- आहना घोषरवींद्र संगीत के प्रस्तुति के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में आहना घोष ने कहा कि एक साल पहले छपरा में अपनी गायन की प्रस्तुति दी थी. वहां काफी अच्छा रहा था. यहां प्रस्तुति के देने के बाद वो खुशी नहीं मिल पायी है. वहां पर काफी श्रोताओं काफी थे इसलिए प्रस्तुति देने में काफी आनंद आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें