इस्ट-वेस्ट कोरिडोर के तहत यूपी-बिहार को जोड़नेवाली एनएच-28 फोर लेन सड़क का काम जुलाई में शुरू होगा. उत्तर बिहार होकर यूपी जानेवाली यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. यह सड़क यूपी के लखनऊ से बिहार के बरौनी तक 260 किलोमीटर है. बरौनी, ताजपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज होते हुए लखनऊ जाती है.
पूरे सड़क में अधिकांश फोर लेन का काम पूरा हो चुका है. सड़क में अधिकांश जगह पर फोर लेन निर्माण कार्य चल रहा है. गोपालगंज में बथनाकुटी- देवापुर की सीमा के बीच लगभग 41 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण बाकी है. इस सड़क का काम लंबित था. फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए पीसीएल कंपनी को दिया गया था. सड़क निर्माण में देरी होने से कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया था. अब फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में एजेंसी का चयन होने से सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.