मलमास मेले का प्रथम शाही स्नान कुंड क्षेत्र में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़राजगीर. विश्व प्रसिद्ध राजगीर मलमास मेले के प्रथम शाही स्नान को लेकर रविवार को कुंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती थी. विशेष रूप से महिलाएं कतार में खड़ी होकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों समेत करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने शाही स्नान का लाभ उठाया. ऐसी मान्यता है कि कुंड क्षेत्र के 22 कुंडों तथा 52 धाराओं में स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है तथा मनचाही मुरादें पूरी होती हंै. एक महीने के राजगीर मलमास मेले के कारण संसार के सभी 33 करोड़ देवी-देवता राजगीर में मौजूद होते हैं. यहां मेले की सुखद अनुभूति के साथ एक साथ 33 करोड़-देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यही कारण है कि श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध मलमास मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. रविवार को आसमान में छाये बादल तथा मौसम में आयी ठंडक ने शाही स्नान को और सुखद बना दिया. दोपहर बाद तक भी कुंडों में स्नान करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ कुंडों में उमड़ती रही. हालांकि प्रशासन द्वारा शाही स्नान को लेकर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे. एसडीएम तथा डीएसपी एनके रजक, इंस्पेक्टर जेपी यादव, आरके झा, संजय कुमार सिन्हा आदि अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे. हालांकि शनिवार को जदयू नेता की हत्या से आहत कई स्थानीय अखाड़ों के संत शाही स्नान में शरीक नहीं हुए.
साधु-संतों समेत डेढ़ लाख लोगों ने लगायी डुबकी
मलमास मेले का प्रथम शाही स्नान कुंड क्षेत्र में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़राजगीर. विश्व प्रसिद्ध राजगीर मलमास मेले के प्रथम शाही स्नान को लेकर रविवार को कुंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बनती थी. विशेष रूप से महिलाएं कतार में खड़ी होकर घंटों अपनी बारी का इंतजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement